ranchi news : भगवान बुद्ध की जयंती पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर सोमवार को जैप वन परिसर स्थित बुद्ध मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे और जयकारों के बीच भगवान बुद्ध की प्रतिमा को डोली में सजाकर भक्तों ने श्रद्धा के साथ भ्रमण कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2025 1:04 AM

रांची़ भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर सोमवार को जैप वन परिसर स्थित बुद्ध मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे और जयकारों के बीच भगवान बुद्ध की प्रतिमा को डोली में सजाकर भक्तों ने श्रद्धा के साथ भ्रमण कराया. बुद्धं शरणम् गच्छामि, धम्मं शरणम् गच्छामि, संघं शरणम् गच्छामि… जैसे घोष पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. शोभायात्रा जैप वन परिसर और आसपास के इलाकों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुई. रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया. इस दौरान भगवान बुद्ध से सबके कल्याण और शांति की प्रार्थना की गयी.

इससे पहले सुबह 9:45 बजे मंदिर में मुख्य ध्वजारोहण हुआ, जबकि 10 बजे दीप प्रज्वलन किया गया. प्रातःकाल से ही पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया था. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए. जैप वन के समादेष्टा राकेश रंजन भी पूजा में शामिल हुए. दोपहर दो बजे आशीर्वचन कार्यक्रम और सामूहिक प्रसाद वितरण हुआ. पूजा अनुष्ठान का संचालन दार्जिलिंग से आये कुनसंग लामा, गुप्तेन लामा, दिप्तिन लामा, संगे कर्मा और स्थानीय अरुण लामा ने किया. इस अवसर पर विधायक रामेश्वर उरांव, कांग्रेस नेता आलोक दुबे, अजय नाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे.

छोटानागपुर बौद्ध सोसाइटी

छोटानागपुर बौद्ध सोसाइटी ने गोरखा चौक नेपाल हाउस परिसर स्थित बुद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव मनाया. दार्जिलिंग से आये लामा ने पूजा-अर्चना करायी. यहां पारंपरिक झंडा फहराया गया व भगवान बुद्ध की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. यह आयोजन अध्यक्ष सुरेन तामंग के नेतृत्व में हुआ. इस अवसर पर विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे आदि शामिल हुए. उन्होंने पूजा अर्चना कर सभी को बुद्ध जयंती की बधाई दी और उनके संदेश को जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है