Lockdown In Jharkhand : झारखंड में एक बार फिर Lockdown, 22-29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, किन पर हैं रियायतें और किन पर हैं पाबंदियां, पढ़िए हेमंत सोरेन सरकार की नयी गाइडलाइंस

Lockdown In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार को अहम फैसला लिया. सीएम आवास में राज्य के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम ने लॉकडाउन को लेकर राज्यवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सभी कड़ाई से अनुपालन करें. इस दौरान सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं. इस बाबत नयी गाइडलाइंस जारी की गयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2021 4:44 PM

Lockdown In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार को अहम फैसला लिया. सीएम आवास में राज्य के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम ने लॉकडाउन को लेकर राज्यवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सभी कड़ाई से अनुपालन करें. इस दौरान सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं. इस बाबत नयी गाइडलाइंस जारी की गयी हैं.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसकी चेन को तोड़ना आवश्यक है. झारखंड एक गरीब राज्य है एवं हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाये.

Also Read: Lockdown In Jharkhand Live : झारखंड में Lockdown पर सीएम हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला, 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, ये हैं रियायतें

कोरोना महामारी की चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 22 से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान ये रियायतें दी गयी हैं.

1. आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी.

2. भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे.

3. कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी.

4. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी.

5. कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा.

6. पांच से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से ही रोका जा सकेगा. ऐसे में आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें. झारखंड में एक बार फिर से 22-29 अप्रैल तक लॉकडाउन का एलान तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: Lockdown In Jharkhand : दिल्ली में लॉकडाउन के बाद झारखंड में भी 22-29 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन, हेमंत सोरेन सरकार ने लिया फैसला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version