धनबाद और चतरा में टिकट कटने से क्षत्रिय समाज के लोग नाराज, कठोर निर्णय की दी चेतावनी

पूरे क्षत्रिय समाज में नाराजगी बढ़ रही है. चेतावनी भी दी गयी कि समाज के सभी लोगों से सलाह-मशविरा कर कठोर निर्णय भी लिया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2024 1:11 PM

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा झारखंड प्रदेश की आपात बैठक में आज की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गयी. भाजपा, कांग्रेस, जेएमएम सहित सभी राजनीतिक दलों की स्थिति पर विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह बीनू ने की.

धनबाद, चतरा से लगातार रिकॉर्ड मत से जीत रहे थे क्षत्रिय प्रत्याशी

धनबाद व चतरा लोकसभा सीट से लगातार रिकॉर्ड मतों से जीतते आ रहे क्षत्रिय समाज के प्रत्याशियों का टिकट काट कर अन्य जाति के प्रत्याशियों को टिकट देने पर कड़ी नाराजगी जतायी गयी. यह परिस्थिति किन कारणों से उत्पन्न हो रही है, इस पर चिंतन-मनन किया गया.

क्षत्रिय समाज को दरकिनार करने का आरोप

नाराजगी जताते हुए कहा गया कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री इस देश के निर्माण के लिए क्षत्रिय राजा-महाराजाओं द्वारा दान की गयी रियासतों व बलिदानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी क्षत्रिय समाज के मान-सम्मान व त्याग को भुलाकर क्षत्रिय समाज के प्रत्याशियों की प्रबल दावेदारी को नजरअंदाज कर राजनीति से दरकिनार करने का प्रयास कर रही है.

Also Read : रांची से सुबोधकांत सहाय का कटेगा पत्ता! महतो उम्मीदवार पर दांव लगाने की तैयारी में कांग्रेस, कई नेता दिल्ली में कर रहे लॉबिंग

इसके कारण पूरे क्षत्रिय समाज में नाराजगी बढ़ रही है. चेतावनी भी दी गयी कि समाज के सभी लोगों से सलाह-मशविरा कर कठोर निर्णय भी लिया जा सकता है. बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी महासभा की ओर से संवाददाता सम्मेलन में दी गयी.

क्षत्रिय समाज को हाशिए पर धकलाने के प्रयास की निंदा

क्षत्रिय समाज को राजनीतिक, व्यावसायिक व सामाजिक रूप से हाशिए पर धकेलने के प्रयास की निंदा की गयी. निर्णय लिया गया कि समाज के सभी वर्ग से चर्चा के बाद ठोस रणनीति बना कर कार्य किया जायेगा.

Also Read : झारखंड कांग्रेस के 3 प्रत्याशी : खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जेपी पटेल

बैठक में ललन सिंह, सूरजदेव सिंह, मनोज सिंह, अमरेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिवव्रत सिंह, आदर्श सिंह, कामाख्या सिंह, मुन्ना सिंह, विनय सिंह, जगनारायण सिंह, अंजनी सिंह, प्रमोद कुमार, रामाकांत सिंह आदि मौजूद थे.