JPSC मेंस के लिए आज से एडमिट कार्ड होगा डाउनलोड, परीक्षा में शामिल होने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

जेपीएससी की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आज से एडिमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. 28 से 30 जनवरी के बीच इसकी परीक्षा आयोजित होगी. अभ्यर्थी परेशान न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar | January 18, 2022 10:13 AM

JPSC Mains Exam 2022 रांची : जेपीएससी की सातवीं, आठवीं, नौवीं अौर 10वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 18 जनवरी 2022 से एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा. आयोग ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. एडमिट कार्ड, सभी पत्र के लिए उपस्थिति पत्रक व दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. डाक द्वारा एडमिट कार्ड घर नहीं भेजा जायेगा. इसके लिए अपनी जन्म तिथि व पीटी का रोल नंबर डालकर एडमिट कार्ड, उपस्थिति पत्र व दिशानिर्देश डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा 28 से 30 जनवरी तक होगी. मुख्य परीक्षा के लिए अॉनलाइन आवेदन में भाषा एवं साहित्य विषय के लिए चयनित विषय के आधार पर ही एडमिट कार्ड निर्गत किये जायेंगे और इसके आधार पर ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी.

परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर पर लें मदद :

किसी कारणवश यदि एडमिट कार्ड आदि डाउनलोड करने में दिक्कत होगी, तो अभ्यर्थी आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9431301419, 9431301636 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आवेदन देकर 25 जनवरी 2022 तक एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसी तारीख तक त्रुटि भी दूर करा सकते हैं. नि:शक्त कोटे के विद्यार्थी 25 जनवरी तक संबंधित परीक्षा केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं.

950 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा :

मुख्य परीक्षा कुल 950 अंकों की होगी. प्रथम पत्र में जेनरल हिंदी व जेनरल इंगलिश अलग-अलग सेक्शन में 100 अंकों की होगी. इसका अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेगा, लेकिन परीक्षा देना अनिवार्य होगा. द्वितीय पत्र में लैंग्वेज व लिटरेचर 150 अंकों की होगी. तृतीय पत्र में सोशल साइंस के तहत इतिहास, भूगोल आदि की 200 अंकों की परीक्षा होगी. चौथे पत्र में इंडियन कंस्टीट्यूशन एंड पॉलिटी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड गुड गवर्नेंस, पांचवें पत्र में इंडियन इकोनॉमी, ग्लोबलाइजेशन अौर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की 200 अंकों तथा छठे पत्र में जेनरल साइंस, एनवायरनमेंट एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की 200 अंकों की परीक्षा होगी.

सभी पत्रों में शामिल होना अनिवार्य

मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे अौर द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. 28 जनवरी 2022 को पहली पाली में प्रथम पत्र व द्वितीय पाली में द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी. इसी प्रकार 29 जनवरी 2022 को पहली पाली में तृतीय पत्र अौर द्वितीय पाली में चौथे पत्र की परीक्षा होगी. फिर 30 जनवरी 2022 को पहली पाली में पांचवें व द्वितीय पाली में छठे पत्र की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद पहुंचने पर केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version