JMM Foundation Day 2021 : झारखंड में आज सादगी के साथ मनाया जायेगा झामुमो का स्थापना दिवस समारोह

JMM Foundation Day 2021, Jharkhand News, रांची : कोरोना की वजह से इस बार झामुमो का स्थापना दिवस समारोह सादगी के साथ मनाया जायेगा. संताल परगना के दुमका जिला में इस बार बड़ा आयोजन नहीं किया जायेगा. पार्टी का स्थापना दिवस समारोह सभी जिलों व प्रखंडों में सादगी के साथ मनाया जायेगा. आज मंगलवार दो फरवरी को दुमका में स्थापना दिवस को लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम होगा.

By Prabhat Khabar | February 2, 2021 9:04 AM

JMM Foundation Day 2021, Jharkhand News, रांची : कोरोना की वजह से इस बार झामुमो का स्थापना दिवस समारोह सादगी के साथ मनाया जायेगा. संताल परगना के दुमका जिला में इस बार बड़ा आयोजन नहीं किया जायेगा. पार्टी का स्थापना दिवस समारोह सभी जिलों व प्रखंडों में सादगी के साथ मनाया जायेगा. आज मंगलवार दो फरवरी को दुमका में स्थापना दिवस को लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम होगा.

झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार झामुमो का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन सादगी के साथ किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड का मौसम आज कैसा रहेगा, ठंड से कब मिलेगी राहत, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का क्या है पूर्वानुमान

केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि हर वर्ष दो फरवरी से चार फरवरी तक पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाता है. संताल परगना के दुमका व धनबाद में कार्यक्रम होता है, लेकिन कोरोना की वजह से इस बार जिला व प्रखंड स्तर पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए राज्यहित और यहां की जनता सर्वोपरि है. पार्टी के कार्यक्रम में कोरोना के नियमों का अनुपालन किया जायेगा.

Also Read: Budget 2021 : आम बजट आज होगा पेश, बजट को लेकर झारखंड के सत्ता पक्ष और विपक्ष की क्या है राय

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version