रांची में हुई हल्की बारिश, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, झारखंड में कब से कमजोर पड़ रहा Monsoon

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में आज रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. वज्रपात (Thunderstorm) की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 30 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके बाद मानसून (Monsoon 2021) कमजोर पड़ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 12:58 PM

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में आज रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. वज्रपात (Thunderstorm) की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 30 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके बाद मानसून (Monsoon 2021) कमजोर पड़ सकता है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान (forecast of Meteorological Department ) में बताया है कि आज मंगलवार (27 जुलाई) को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा एवं साहिबगज तथा दक्षिणी पूर्वी भाग यानी कोल्हान, मध्य भाग यानी राची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी एवं रामगढ़ में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है. कहीं-कहीं 65 से लेकर 115 मिमी तक बारिश हो सकती है.

Also Read: DA Hike : झारखंड कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता में वृद्धि समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो 30 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद मानसून कमजोर पड़ सकता (Monsoon may weaken) है. 30 जुलाई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 31 जुलाई से मानसून थोड़ा कमजोर पड़ सकता है. 31 जुलाई और एक अगस्त को आकाश में बादल (clouds in the sky) छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

झारखंड की राजधानी रांची के कई इलाके में सोमवार की शाम में झमाझम बारिश (drizzle rain) हुई. मेन रोड थड़पखना, बरियातू, कोकर, बूटी मोड़ सहित अन्य इलाके में करीब आधा घंटा तक मूसलाधार बारिश (torrential rain) हुई. इस कारण कई इलाके में सड़कों पर पानी जमा हो गया. इससे पैदल आवागमन में भी लोगों को काफी परेशानी हुई.

Also Read: अपराधियों के तांडव के बाद गढ़वा में धुरकी-बिलासपुर सड़क निर्माण का कार्य बंद, कर्मियों में दहशत, पुलिस तैनात

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में मानसून कमजोर रहा. इस कारण कुछ जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश टुंडी (धनबाद) में हुई. गोबिंदपुर में 16.2, पंचेत में 13.6, रायडीह में 10 मिमी के आसपास बारिश हुई. सोमवार को रांची का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

Also Read: सावन की पहली सोमवारी को रांची में झमाझम बारिश, इन जिलों में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी (North Bay of Bengal) में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (cyclonic circulation) बन रहा है. यह समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किलोमीटर ऊपर है. यह दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इससे 28 जुलाई को लो प्रेशर एरिया (Low pressure area) बनने की संभावना है. इसका व्यापक असर उत्तरी बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में ज्यादा होगा. झारखंड पर भी व्यापक असर पड़ने की संभावना है. यही वजह है कि 28 से 30 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात (Thunderclap) को लेकर चेतावनी जारी की गयी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version