Jharkhand Weather News: झारखंड में बदलेगा का मौसम का मिजाज, कल से इन इलाकों में है बारिश की संभावना

कल से झारखंड में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, क्यों कि कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. संताल परगना और मध्य झारखंड कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 23 अप्रैल से मौसम फिर शुष्क हो जायेगा.

By Prabhat Khabar | April 20, 2022 9:45 AM

रांची: झारखंड के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे कई जिलों में मौसम का मिजाज 21 अप्रैल से बदल सकता है. संताल परगना और मध्य झारखंड में कहीं-कहीं बादल और गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि पलामू प्रमंडल में गर्मी का कहर जारी रहेगा और लू भी चलेगी.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है. इससे बना एक टर्फ पश्चिम से असम की ओर जा रहा है. इससे 22 अप्रैल तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राज्य के पूर्वी एवं मध्य भाग में बादल छाये रहेंगे और गर्जन हो सकता है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. 22 अप्रैल को हवा की गति 40 से 50 किमी हो सकती है. 23 से मौसम फिर शुष्क हो जायेगा.

20 साल में दूसरी बार अधिकतम तापमान 41 से अधिक :

रांची और डालटनगंज में मंगलवार को लू चली. पिछले 20 साल में राजधानी रांची का अधिकतम तापमान दूसरी पार 41 डिग्री सेसि से पार हो गया. 27 अप्रैल 2016 को राजधानी का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेसि पहुंच गया था. इस वर्ष मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेसि पहुंच गया.

इससे पूर्व 41 डिग्री सेसि अधिक तापमान 1999 में हुआ था. राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 6.2 डिग्री सेसि ऊपर चल रहा है. सामान्य से पांच डिग्री सेसि से अधिक तापमान हो जाने पर लू की स्थिति बन जाती है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं डालटनगंज का अधिकतम तापमान 45.2 तथा जमशेदपुर का 43.6 डिग्री सेसि रहा.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version