Jharkhand News: JPSC का बदला पैटर्न, राज्य का न्यूनतम तापमान बढ़ा, जानें वैक्सीन को लेकर क्या है खास..

Jharkhand News, JPSC Pattern Changed, Dhoni Farmhouse, Corona Vaccine, Weather Update: जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है. अब पीटी में दोनों पेपर मिलाकर 40 प्रतिशत क्वालीफाइंग मार्क्स लाना होगा. इधर, ओरमांझी में हुए हत्याकांड में सुराग देने वालों को अब मिलेंगे पांच लाख रुपये. लालू पर हाई कोर्ट ने टिप्पणी की है, कहा है कि कानून से चलती है सरकार विशेष व्यक्ति विशेष से नहीं. धोनी ने अपने खेत में लगे स्ट्रॉबेरी तोड़ कर खाते हुए पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाले है और कहा है कि अगर मैं फॉर्म पर हर दिन जाता रहूंगा तो बाजार में जाने के लिए एक भी स्ट्रॉबेरी नहीं बचेगा. राज्य के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. दिन में गर्मी पड़ रही है. आइये जानते हैं वैक्सीन को लेकर क्या है खास..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2021 7:16 AM

Jharkhand News: JPSC का बदला पैटर्न, राज्य का न्यूनतम तापमान बढ़ा, जानें वैक्सीन को लेकर क्या है खास

Jharkhand News, JPSC Pattern Changed, Dhoni Farmhouse, Corona Vaccine, Weather Update: जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है. अब पीटी में दोनों पेपर मिलाकर 40 प्रतिशत क्वालीफाइंग मार्क्स लाना होगा. इधर, ओरमांझी में हुए हत्याकांड में सुराग देने वालों को अब मिलेंगे पांच लाख रुपये. लालू पर हाई कोर्ट ने टिप्पणी की है, कहा है कि कानून से चलती है सरकार विशेष व्यक्ति विशेष से नहीं. धोनी ने अपने खेत में लगे स्ट्रॉबेरी तोड़ कर खाते हुए पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाले है और कहा है कि अगर मैं फॉर्म पर हर दिन जाता रहूंगा तो बाजार में जाने के लिए एक भी स्ट्रॉबेरी नहीं बचेगा. राज्य के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. दिन में गर्मी पड़ रही है. आइये जानते हैं वैक्सीन को लेकर क्या है खास..

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version