Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन ने कैंसर पीड़ित सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा के बेहतर इलाज के लिए की आर्थिक मदद, जल्द स्वस्थ होने की कामना

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा के बेहतर इलाज के लिए उनकी पत्नी फिरोज तिग्गा को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए का चेक दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. आपको बता दें कि सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा का वेल्लोर में इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2021 3:44 PM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा के बेहतर इलाज के लिए उनकी पत्नी फिरोज तिग्गा को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए का चेक दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. आपको बता दें कि सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा का वेल्लोर में इलाज चल रहा है.

सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा अस्वस्थ हैं. उनका इलाज वेल्लोर में चल रहा है. आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा के बेहतर इलाज के लिए उनकी पत्नी फिरोज तिग्गा को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए का चेक सौंपा. सीएम हेमंत सोरेन ने सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. इस मौके पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा मुड़मा (मांडर) रांची के राजेश खलखो, कमले किस्पोट्टा, सुशीला उरांव और शिवराम उरांव मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Budget Session 2021 : सदन में उठा केरोसिन तेल विस्फोट मामला, CM हेमंत ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की कही बात

सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा को पेट का कैंसर होने की पुष्टि हुई है. वेल्लोर में उनका इलाज चल रहा है. इसी संदर्भ में आज मुख्यमंत्री राहत कोष से सीएम ने उनकी पत्नी को दो लाख रुपए का चेक सौंपा, ताकि उनका बेहतर तरीके से इलाज हो सके.

Also Read: Jharkhand News : रांची के ओरमांझी का भगवान बिरसा जैविक उद्यान आज से खुला, पहले दिन पर्यटकों का ऐसे किया गया स्वागत, ये है इंतजाम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version