Jharkhand News: झारखंड में नक्सली कर सकते हैं बड़ा हमला, सभी जिलों के एसपी को किया गया अलर्ट

भाकपा माओवादी के नक्सली 26 जून से लेकर दो जुलाई तक दमन विरोधी सप्ताह मनायेंगे. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के हमले की आशंका जतायी गयी है.

By Prabhat Khabar | June 25, 2022 9:53 AM

रांची : झारखंड में सक्रिय माओवादी संगठन 26 जून से लेकर दमन विरोधी सप्ताह मनाने वाले हैं. इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया गया है. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में हमले की आशंका जतायी गयी है. इस दौरान नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

सभी जिलों के एसपी से कहा गया है वे रेल खंड, सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठान, संचार सेवा और आर्थिक महत्ववाली संरचना जैसे रेलवे लाइन, रेलवे स्टेशन, सरकारी भवन को निशाना बना सकते हैं. इसलिए संबंधित स्थानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिह्नित कर विशेष निगरानी रखी जाये.

संवेदनशील पुलिस पोस्ट, पिकेट व कैंप हाई अलर्ट पर :

सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी संवेदनशील पुलिस पोस्ट, पिकेट और कैंप को हाइ अलर्ट पर रखने के लिए कहा गया है. इस दौरान सुरक्षा बलों का मूवमेंट सिर्फ अभियान के लिए करने का सुझाव है. किसी प्रकार का भी लूज मूवमेंट नहीं करने के लिए कहा गया है. नक्सल प्रभावित इलाके में काम करनेवाले एसपीओ को सुरक्षित क्षेत्र में रखने का निर्देश दिया गया है.

राष्ट्रीय और राज्य मार्ग के अलावा पुल-पुलिया व ग्रामीण इलाके में लगनेवाले हाट-बाजार पर विशेष निगरानी रखने का सुझाव है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से नक्सलियों के समर्थकों पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से यह भी बताया गया कि नक्सली छोटी-मोटी घटना को अंजाम देकर पुलिस को ट्रैप कर सकते हैं. इसलिए पुलिस बल घटना की सूचना मिलने के बाद घटना का सत्यापन कर ही सुरक्षित तरीके से घटनास्थल पर पहुंचें.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version