झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का किया शुभारंभ, एक कॉल पर मिलेगी जानकारी

दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का उद्देश्य जेएसएलपीएस की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुदूरवर्ती गांवों के लोगों तक पहुंचाना एवं समस्याओं का निराकरण करना है. टॉल फ्री नंबर 18004190400 एवं 18004197400 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2021 5:19 PM

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत महिलाओं से सीधा संवाद के क्रम में उनकी सराहना की और उन्हें भरोसा दिया कि वे हर कदम पर उनके साथ हैं. इस दौरान सीएम ने दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का शुभारंभ किया. इसके जरिए जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी एक कॉल पर मिलेगी.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का शुभारंभ किया. इसके तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सिर्फ एक कॉल पर उपलब्ध होगी.

Also Read: फूलो झानो आशीर्वाद अभियान : लाभुकों से बोले सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड को बनाना है कुपोषण मुक्त

दीदी हेल्पलाइन कॉल सेंटर का उद्देश्य है कि जेएसएलपीएस की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुदूरवर्ती गांवों के लोगों तक पहुंचाना एवं समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करना है. इस हेल्पलाइन के टॉल फ्री नंबर 18004190400 एवं 18004197400 पर कॉल के जरिए जेएसएलपीएस द्वार संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है.

Also Read: यकीन नहीं होगा, लेकिन झारखंड में है बेशकीमती पन्ना रत्न का भंडार

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन, जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैंसी सहाय एवं अन्य उपस्थित थे.

Also Read: karma Puja 2021 :भाई-बहनों के स्नेह का प्रतीक करमा पर्व की ये है परंपरा, विवाहित बहनें मायके में करती हैं पूजा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version