Jharkhand Breaking News: सिमडेगा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले में दोषी को 4 साल की सजा

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2022 10:39 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

सिमडेगा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले में दोषी को 4 साल की सजा

सिमडेगा (मो इलियास) : सीजेएम आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को चार साल की कठोर सजा सुनाई तथा दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माने की राशि में से एक लाख 80 हजार रुपये पीड़िता को देने का आदेश दिया गया. बताया गया कि विंसेंट केरकेट्टा अपने परिवार के साथ सलडेगा निवासी सुचिता केरकेट्टा के घर में किराये पर रहता था. 28 अक्तूबर, 2014 को उसने सुचिता केरकेट्टा से सिविल कोर्ट में अनुसेवक के पद पर नियुक्ति निकलने की बात कही. नौकरी दिलाने के एवज में एक लाख 80 हजार रुपये की मांग की गयी. पीड़िता ने विंसेंट को उक्त राशि दिये, लेकिन काफी समय बाद भी जब पीड़िता को नौकरी नहीं लगी, तो उसने कोर्ट में मामला दर्ज कराया. जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलील पेश की.

जमशेदपुर के टाटा मोटर्स प्लांट में एक कर्मचारी का मिला शव

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के अंदर से एक स्थायी कर्मचारी मुकुल डुंगडुंग का शव मंगलवार की शाम बरामद किया गया है. मृतक सोमवार को बी शिफ्ट में ड्यूटी आया था. उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा. इधर, परिजन मुकुल डुंगडुंग की तलाश कर रहे थे. इसी  बीच मंगलवार की शाम प्लांट वन स्थित कन्वेयर में मुकुल को बरामद किया गया. तत्काल उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. टाटा मोटर्स प्रबंधन के सीनियर अधिकारी मामले की जांच में जुट गये है. मृतक टेल्को स्थित बिरसानगर निवासी था.

लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में एक बार फिर पुलिस-नक्सली मुठभेड़

लातेहार : बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी बार पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से परेशान नक्सलियों ने मंगलवार को एक बार फिर पुलिस पर फायरिंग किया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया है. पुलिस बूढ़ा पहाड़ में लगातार सर्च अभियान जारी रखे हुए है.

पलामू में घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

पलामू में राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम को 10 हजार घूस लेते एसीबी की टीम ने गिऱफ्तार किया. कन्हैया राम पलामू के चैनपुर अंचल में तैनात हैं. बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम जमीन के मामले में एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे, इसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

लालू यादव ने सीबीआई कोर्ट से मांगा पासपोर्ट

जमानत पर चल रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट देने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई 16 सितंबर को होगी.

रिपोर्ट : अजय दयाल

झारखंड खेल नीति का सीएम हेमंत सोरेन करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन के दूसरे तल पर स्थित सभागार में दोपहर एक बजे झारखंड खेल नीति का लोकार्पण करेंगे. मौके पर वे खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेंगे.

धनबाद के 185 शिक्षकों का होगा तबादला

धनबाद के सरकारी स्कूलों में 185 अतिरिक्त शिक्षक हैं. अब इनका तबादला किया जायेगा. जिले के 125 स्कूलों में ऐसे शिक्षक पदस्थापित हैं. तबादले की तैयारी जिला स्तर पर की जा रही है.

कोयलांचल विवि में अनिवार्य हुआ बायोमैट्रिक अटेंडेंस

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के पीजी विभागों और कॉलेजों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर दी गयी है. ऐसा 30 माह बाद हुआ है. अब कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है.

पीजी मैथ के स्टूडेंट्स की फिर से इसी माह होगी परीक्षा

बीएस सिटी कॉलेज बोकारो के पीजी मैथ (सत्र 2020-22) सेमेस्टर तीन फिर से परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा में छात्रों से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा इस माह के अंत तक ली जायेगी.

स्वीमिंग कोच की हुई मौत

रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के चौथे तल्ले से कूदने वाले स्वीमिंग कोच की आज सुबह मौत हो गई. छलांग लगाने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बतायी थी.

उर्दू-बांग्ला माध्यम से परीक्षा दी तो होंगे फेल

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में सितंबर 2022 से होने वाली स्नातक की परीक्षाओं में नन लैंग्वेज पेपर में हिंदी या अंग्रेजी को छोड़ अन्य माध्यम में परीक्षा देने वाले छात्र फेल कर दिए जायेंगे. यह निर्णय कुलपति प्रो. सुखदेव भोइ की अध्यक्षता में हुई विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया.

सारठ के झा स्टील फर्नीचर में देर रात डकैती

सारठ मेन चौक स्थित झा स्टील फर्नीचर में देर रात लगभग दो बजे हथियार से लैस तीन अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर आभूषण सहित पैसे की लूट की. भुक्तभोगी सचिदानंद झा के मुताबिक फर्म में रोज की तरह दुकान बंद कर सोए हुए तभी रिवाल्वर सटा कर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने 95 हजार नकद, हाथों में पहनी अंगूठी, दो मोबाइल आदि लूट लिए. घटना के दौरान अपराधियों ने सीसीटीवी की सीडी भी लेते चले गए. पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सारठ थाना प्रभारी शैलेस कुमार,जेएसआई सफरुद्दीन आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर पूछताछ की.

प्लस टू स्कूलों में प्राचार्यों की होगी नियुक्ति

राज्य के प्लस टू स्कूलों में 39 प्राचार्य नियुक्त होंगे. इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जेपीएससी की अधियाचना भेजी है. राज्य में 510 प्लस टू उच्च विद्यालयों में से मात्र 59 में ही प्राचार्य पद सृजित है. 20 पदों को प्रोन्नति से भरा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version