Ranchi News : अलंकार ज्वेलर्स एंड संस से 1.34 करोड़ रुपये से अधिक के जेवर चोरी, केस दर्ज
दुकान के कर्मचारी पर चोरी का संदेह जाहिर किया, पुलिस ने शुरू की जांच
रांची. जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के एसी मार्केट स्थित श्री अलंकार ज्वेलर्स एंड संस से 1,34,52,520 रुपये के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले में दुकान के भागीदार अशोक नगर रोड नंबर-01 निवासी विवेक कुमार शुक्ला ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने चोरी का संदेह देवी मंडप रोड हेसल निवासी दुकान के कर्मचारी चंद्रकुमार पर जाहिर किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि 18 फरवरी 2025 को दुकान में रखे जेवरात के स्टॉक की तिमाही मिलान के दौरान पाया गया कि सोने की कई चेन और अंगूठी (कुल वजन 1306.70 ग्राम) गायब हैं. गायब जेवर की कुल कीमत करीब 1,34,52,520 रुपये है. इसके बाद जब सीसीटीवी की जांच की गयी, तब पता चला कि दुकान के कर्मचारी चंद्रकांत कुमार ने जेवरात की चोरी की है. शिकायतकर्ता के अनुसार दुकान से 11 जनवरी 2025 को सात पीस चेन, 13 नवंबर 2024 को साेने की चार पीस चेन, सात नवंबर 2024 को सोने की तीन पीस चेन, 14 फरवरी 2025 को एक पीस चेन, 10 नवंबर 2024 को सोने की तीन पीस चेन, 24 नवंबर 2024 को सोने की आठ पीस रिंग की चोरी हुई थी. पुलिस के अनुसार आरोपी कर्मचारी अभी दुकान नहीं आ रहा है. उसकी भूमिका की जांच करने के साथ-साथ उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
