डिस्टिलरी पुल से लालपुर चौक तक जाम, डस्ट ने किया जीना मुहाल

हाइकोर्ट के आदेश के बाद अलबर्ट एक्का चौक व रातू रोड चौराहा की स्थिति में हुआ सुधार. किशोरगंज चौक और बहू बाजार-कांटाटोली मार्ग में अब भी लग रहा है जाम.

By Prabhat Khabar Print | April 7, 2024 12:40 AM

रांची.

राजधानी में लग रहे जाम को लेकर पिछले दिनों हाइकोर्ट ने इससे संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान नाराजगी जतायी थी. साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों जैसे- लालपुर चौक, रातू रोड चौराहा, अलबर्ट एक्का चौक, किशोरगंज चौक और कांटाटोली चौक को लेकर आदेश दिया था कि इन जगहों पर जाम न लगे, इसे सुनिश्चित करें. इसको लेकर शनिवार को प्रभात खबर की टीम ने इन चौक-चौराहों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान लालपुर चौक से डिस्टिलरी पुल तक लगभग एक किलोमीटर तक जाम की स्थिति दिखी. सड़क किनारे डस्ट का अंबार लगे होने, सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा व लालपुर चौक के पास अवैध रूप से ऑटो व ई-रिक्शा के खड़े रहने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी. ज्ञात हो कि लालपुर से डिस्टिलरी पुल तक सड़क के एक ओर पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढा करने के बाद सड़क का कालीकरण नहीं किया गया है. बल्कि, गड्ढे भरने के लिए उसमें स्टोन डस्ट डाल दिया गया है. इस कारण वाहनों के गुजरने से यहां धूल उड़ती है. इससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी होती है. इधर, अलबर्ट एक्का चौक पर पहले की तुलना में स्थिति ठीक दिखी. वाहनों का आवागमन सुगमता से हो रहा था. लेकिन, थड़पखना से अलबर्ट एक्का चौक के बीच निजी अस्पताल के पास सड़क किनारे ऑटो व ई-रिक्शा की अवैध पार्किंग बीच-बीच में जाम की वजह बन रही थी. वहीं, रातू रोड चौराहा पर यातायात सुगम दिखा. वाहन आराम से आ-जा रहे थे. जाम नजर नहीं आया. किशोरगंज चौक पर ऑटो और अन्य वाहनों का आना-जाना कमोबेश पहले ही तरह दिखा. यहां रह-रहकर जाम लग रहा थी. वहीं, बहू बाजार से कांटाटोली की ओर आने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण वाहनों को एक ही सड़क से गुजरने के कारण जाम लग रहा था. इसके अलावा डायवर्सन पर उड़ रही धूल से भी लोगों को परेशानी हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version