जल जीवन मिशन: 11 माह में सिर्फ 3.65 लाख घरों तक पहुंचा पानी, इस साल इतने घरों तक पहुंचाने का है लक्ष्य

जल जीवन मिशन के तहत झारखंड के 59.23 लाख घरों तक पानी पहुंचना है लेकिन 11 माह में सिर्फ 3.65 लोगों तक ही पानी पहुंच सका है. जबकि इस साल 9.50 घरों तक पीने पानी पहुंचाने का लक्ष्य है

By Prabhat Khabar | February 28, 2022 10:42 AM

रांची : ‘जल जीवन मिशन’ के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के 59.23 लाख घरों तक पानी पहुंचाना है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में झारखंड के 9.50 लाख घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पर, 11 माह में सिर्फ 3.65 लाख घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंच पाया है. ऐसे में मार्च में लक्ष्य को हासिल करने के लिए साढ़े पांच लाख से अधिक लाख घरों तक पानी पहुंचाना होगा. इस अभियान में राज्य की प्रगति काफी धीमी है. अभी तक लक्ष्य का सिर्फ 18.89% ही हासिल किया जा सका है.

अब तक राज्य का कोई जिला ऐसा नहीं नहीं है, जहां सभी घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचा है. हालांकि, 52 पंचायत व 835 गांवों के सभी घरों में जल पहुंचाया जा सका है. झारखंड में 29 हजार से अधिक अधिक गांव हैं. अब तक झारखंड में 11.19 लाख घरों में ही शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा सका है.

विभाग के सामने बचे हुए दो वर्षों में लगभग 49 लाख घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की चुनौती है. हालांकि, की वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत एक हजार करोड़ से अधिक योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. इसको लेकर टेंडर निकाल कर योजनाओं को धरातल पर उतारने की कार्रवाई शुरू की गयी है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version