झारखंड: कक्षा आठवीं, नौवीं और 11वीं के दोनों टर्म की परीक्षा जून में, जानें इससे संबंधित सभी जरूरी बातें

झारखंड में क्लास आठवां नौवां और दसवां के दोनों टर्म की परीक्षा जून 2022 में आयोजित होगी. इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द जारी किये जाएंगे. दोनों टर्म की परीक्षा 40- 40 अंकों की होगी.

By Prabhat Khabar | February 16, 2022 12:02 PM

रांची : राज्य में कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं के दोनों टर्म की की परीक्षा एक साथ होगी. परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. इसको लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे. इन कक्षाओं की प्रथम चरण की परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित थी, परंतु कोरोना के कारण परीक्षा जनवरी में नहीं हो सकी.

अब ऐसे में दोनों टर्म की परीक्षा एक साथ ली जायेगी. दोनों टर्म की परीक्षा 40- 40 अंकों की होगी. जबकि, 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा. आंतरिक मूल्यांकन स्कूल व कॉलेज के स्तर से किया जायेगा. प्रथम चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर व दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी. प्रथम चरण की परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय व एक अंक के होंगे.

वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा में लघु उत्तरीय, अति लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. पाठ्यक्रम में भी 25 फीसदी की कटौती की गयी है. परीक्षा 75 फीसदी पाठ्यक्रम के आधार पर ली जायेगी. दोनों टर्म की परीक्षा के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम निर्धारित किये गये हैं. 25 फीसदी पाठ्यक्रम कटौती के बाद शेष 75 फीसदी पाठ्यक्रम को दो भाग में बांटा गया है.

जारी किया जायेगा मॉडल प्रश्न पत्र

कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा. दोनों टर्म की परीक्षा के लिए अलग-अलग मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट के दोनों टर्म की परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version