JAC Board 12th Arts Result 2020 : आर्ट्स में 82.53 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल, छात्रों पर भारी पड़ीं छात्राएं

JAC 12th Arts Result 2020, Jharkhand Board 12th Arts Results, Live Updates : रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने शुक्रवार (17 जुलाई, 2020) को शाम 5 बजे झारखंड इंटरमीडिएट का वर्ष 2020 का रिजल्ट (JAC Intermediate Result 2020) जारी कर दिया. इस वर्ष कला संकाय के 82.53 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 फीसदी अधिक है. दोपहर एक बजे की बजाय शाम 5 बजे शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने नामकुम स्थित JAC मुख्यालय के सभागार में आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया. शिक्षा मंत्री ने कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट भी जारी किया. हाल के वर्षों में संभवत: यह पहला मौका है, जब एक साथ तीनों संकायों के रिजल्ट जारी किये गये हैं. परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

By PrashantKumar Jha | July 17, 2020 7:01 PM

मुख्य बातें

JAC 12th Arts Result 2020, Jharkhand Board 12th Arts Results, Live Updates : रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने शुक्रवार (17 जुलाई, 2020) को शाम 5 बजे झारखंड इंटरमीडिएट का वर्ष 2020 का रिजल्ट (JAC Intermediate Result 2020) जारी कर दिया. इस वर्ष कला संकाय के 82.53 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 फीसदी अधिक है. दोपहर एक बजे की बजाय शाम 5 बजे शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने नामकुम स्थित JAC मुख्यालय के सभागार में आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया. शिक्षा मंत्री ने कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट भी जारी किया. हाल के वर्षों में संभवत: यह पहला मौका है, जब एक साथ तीनों संकायों के रिजल्ट जारी किये गये हैं. परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

आर्ट्स में सिमडेगा सबसे आगे, चतरा अंतिम पायदान पर

इंटर आर्ट्स की परीक्षा में इस वर्ष सबसे ज्यादा 97.430 फीसदी बच्चे सिमडेगा के पास हुए हैं. चतरा के सबसे कम 53.500 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

आर्ट्स में छात्रों पर भारी पड़ीं छात्राएं

इंटर आर्ट्स के इम्तहान में वर्ष 2020 में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. इस वर्ष कला संकाय में 79.94 फीसदी छात्र सफल हुए, तो 84.20 फीसदी छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया.

आर्ट्स में सबसे ज्यादा 82.53 फीसदी विद्यार्थियों को मिली सफलता

जैक बोर्ड के इंटर आर्ट्स का रिजल्ट सबसे बढ़िया रहा. इस संकाय में 82.53 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं. 15,982 फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं, तो 71,118 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. 18,124 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. वहीं, 32 ऐसे भी बच्चे थे, जो सिर्फ पास हुए हैं. इस संकाय में 1,05,256 विद्यार्थी सफल हुए हैं.

आर्ट्स में 82.53 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल

वर्ष 2020 में जैक की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स संकाय के 82.53 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. आर्ट्स में इस वर्ष 1,29,263 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.

आर्ट्स का रिजल्ट जारी, 2019 की तुलना में 2.5 फीसदी ज्यादा बच्चे हुए पास

जैक ने आर्ट्स का वर्ष 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष 2019 की तुलना में 2.5 फीसदी अधिक बच्चे पास हुए हैं.

आर्ट्स के 1.29 लाख बच्चों का इंतजार खत्म

झारखंड बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले 1.29 लाख आर्ट्स संकाय के विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. कुछ ही देर में नामकुम स्थित जैक मुख्यालय के सभागार में शिक्षा मंत्री वर्ष 2020 का रिजल्ट जारी करेंगे. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

आधे से अधिक विद्यार्थी आर्ट्स के

जैक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले आधे से अधिक विद्यार्थी कला (आर्ट्स) संकाय के हैं. इस वर्ष 2,34,363 विद्यार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी. इसमें सबसे ज्यादा 1,29,263 परीक्षार्थी आर्ट्स के थे. यह कुल परीक्षार्थियों के आधे से अधिक है.

रांची के सबसे अधिक बच्चों ने दी है परीक्षा

वर्ष 2020 के इंटर की परीक्षा में सबसे ज्यादा बच्चे रांची जिला से बैठे थे. रांची जिला के 32,960 बच्चों ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा दी. इसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय के बच्चे शामिल हैं.

4 जुलाई को आया था 11वीं का परीक्षा परिणाम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 4 जुलाई, 2020 को जारी किया था. जैक बोर्ड 11वीं में इस साल 95.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. बोकारो के सबसे ज्यादा विद्यार्थी पास हुए, जबकि चतरा जिले में सबसे कम बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.

अभी नहीं निकलेगा इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट

इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट अभी नहीं निकलेगा. रिजल्ट का समय बदल दिया गया है. पहले शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को दोपहर एक बजे रिजल्ट जारी करना था, लेकिन अब यह समय बदलकर शाम 5 बजे कर दिया गया है. जैक ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से रिजल्ट का समय बदला गया है.

Jharkhand Intermediate Arts Result 2020, JAC 12th result 2020 Live Updates : रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने शुक्रवार (17 जुलाई, 2020) को झारखंड इंटरमीडिएट का वर्ष 2020 का रिजल्ट (JAC Intermediate Result 2020) थोड़ी ही देर में जारी कर दिया जायेगा. दोपहर एक बजे शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो नामकुम स्थित JAC मुख्यालय के सभागार में थोड़ी देर में आर्ट्स रिजल्ट जारी करेंगे. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट भी जारी करेंगे. हाल के वर्षों में संभवत: यह पहला मौका है, जब एक साथ तीनों संकायों के रिजल्ट जारी किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version