IAS Pooja Singhal Case: आपस में जुड़े हैं विशाल व निशित केशरी के तार, मोबाइल के CDR से खुल सकते हैं राज

विशाल चौधरी और बिल्डर निशित केशरी के कई तार आपस में जुड़े हुए हैं. क्यों कि दोनों का पावर स्रोत एक ही अधिकारी है. लेकिन अधिकारियों को कोई भी काम कराना हो तो वे विशाल से ही कहते थे.

By Prabhat Khabar | May 25, 2022 12:20 PM

रांची : अशोक नगर रोड नंबर- 06 निवासी विशाल चौधरी और बिल्डर निशित केशरी के तार भी आपस में जुड़े हैं. क्योंकि, जहां एक ओर दोनों का पावर स्त्रोत एक ही अधिकारी था. दूसरी ओर, बिल्डर निशित केशरी संबंधित अधिकारी का रिश्तेदार है. विशाल चौधरी की उस अधिकारी से घनिष्ठता है.

अधिकारियों के बीच चर्चा इस बात की है कि रिश्तेदार होने के बावजूद अधिकारी का ज्यादा करीब निशित केशरी की बजाय विशाल चौधरी ही था. निशित को इस बात की जानकारी पहले से थी कि संबंधित अधिकारी से अगर कोई काम हो या कोई काम कराना है.

तब विशाल चौधरी को ही बोलना होगा. इसलिए हमेशा निशित केशरी, विशाल चौधरी के संपर्क में रहता था. अगर निशित केशरी के अपने परिचय का कोई अधिकारी होता था और उसे सीनियर अधिकारियों से निजी या विभागीय स्तर पर कोई काम कराने की आवश्यकता होती है. तब निशित संबंधित अधिकारी को विशाल चौधरी से मिलाने का काम भी करता था. अधिकारियों के बीच चर्चा इस बात की भी है कि काम के एवज के पैसा की बोली भी लगती थी.

मोबाइल के सीडीआर से खुल सकते हैं राज

इडी की छापेमारी के बाद अधिकारियों के बीच चर्चा इस बात की है कि दोनों के मोबाइल का सीडीआर हासिल करने के बाद विशाल चौधरी का अधिकारियों के साथ कनेक्शन का पूरा खुलासा हो सकता है. अधिकारी दोनों के बीच बीच बातचीत के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए उनके व्हाट्सऐप चैट को खंगाल सकती है. इसके अलावा अगर पूर्व में किया गया कोई व्हाट्सएेप चैट डिलीट किया गया है. तब उसे रिकवर कर उसकी भी जांच से कई खुलासे हो सकते हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version