Ranchi News : कैग की रिपोर्ट में दम नहीं, हेमंत सरकार ने कोई अनियमितता नहीं की : इरफान

Ranchi News : स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सीएजी ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें कोई दम नहीं है. यह बात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को कही.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:03 AM

रांची. स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सीएजी ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें कोई दम नहीं है. यह बात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट कितनी सत्य है या कितनी असत्य, यह समझ से परे है. इसमें कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. वैसे पूर्व में सीएजी ने तो टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले की भी रिपोर्ट दी थी. सुरेश कलमाडी को भी गलत बताया था, लेकिन वह बेदाग साबित हुए थे.

मामला पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय का है

मंत्री ने कहा कि यह वर्तमान में भले ही उनके विभाग की बात है, लेकिन मामला पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय का है. आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सीएजी की रिपोर्ट को लेकर हमारे खिलाफ भले ही अभी बोल रहे हैं, लेकिन जब यह बात उन तक पहुंचेगी कि मामला भाजपा के शासनकाल का ही है, तब वह इसके खिलाफ नहीं बोलेंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

बाबूलाल की भाजपा में इज्जत नहीं

मौके पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की भाजपा में इज्जत नहीं है. इसकी वजह यह है कि वह ट्राइबल हैं. विधानसभा में भी उन्होंने बोलना छोड़ दिया है. उन्हें सीपी सिंह और अन्य नेताओं द्वारा दबा कर रखा गया है. डॉ इरफान ने बाबूलाल मरांडी को सलाह दी कि वह भाजपा ही छोड़ दें. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में कमल फूल अब पूरी तरह से मुरझा चुका है. इसमें कोई उत्साह नहीं बचा है. सदन में हेमंत सरकार के सामने रखने के लिए उनके सामने कोई मुद्दा नहीं है. कहा कि आज भाजपा अपने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर नहीं चल कर नागपुर से संचालित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है