राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने वोकेशनल कोर्स की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट

राज्य के विवि में सभी वोकेशनल कोर्स सेल्फ फायनांसिंग कोर्स (स्व वित्त पोषित) के तहत संचालित हैं. विद्यार्थियों की मांग तथा स्वरोजगार की दृष्टि से क्षेत्र के आधार पर इन सभी कोर्स का संचालन किया गया है.

By Prabhat Khabar | December 15, 2023 6:00 AM

रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने सभी विवि में चल रहे वोकेशनल कोर्स की पिछले पांच वर्ष की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल के निर्देश पर ओएसडी मुकुलेश चंद्र नारायण ने सभी विवि के कुलपति व प्रभारी कुलपति को पत्र भेज कर सात से अधिक बिंदुओं पर एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने विवि से मुख्य रूप से विवि में संचालित वोकेशनल कोर्स का नाम, कोर्स के साथ प्रति सेमेस्टर लिये जानेवाले शुल्क, कोर्स की अवधि, प्रत्येक कोर्स में विद्यार्थियों की संख्या, वोकेशनल कोर्स में कार्यरत फैकल्टी व उन्हें मिलने वाले मानदेय सहित प्रति फैकल्टी ली जानेवाली कक्षा की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा प्रत्येक कोर्स में विद्यार्थियों के प्लेसमेंट सहित अन्य बिंदुओं पर भी विस्तृत जानकारी मांगी है.


विद्यार्थियों के शुल्क से फैकल्टी को मिलते हैं मानदेय

राज्य के विवि में सभी वोकेशनल कोर्स सेल्फ फायनांसिंग कोर्स (स्व वित्त पोषित) के तहत संचालित हैं. विद्यार्थियों की मांग तथा स्वरोजगार की दृष्टि से क्षेत्र के आधार पर इन सभी कोर्स का संचालन किया गया है. इन कोर्स को विवि व राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस कोर्स में कार्यरत फेकल्टी के मानदेय के लिए राज्य सरकार से कोई राशि नहीं मिलती है. बल्कि प्रत्येक कोर्स में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा जमा किये गये शुल्क से फेकल्टी, लैब असिस्टेंट व कर्मचारी को प्रतिमाह मानदेय का भुगतान किया जाता है. इसी शुल्क में से विवि द्वारा 20 प्रतिशत राशि काट कर वोकेशनल फंड के नाम से खोले गये खाते में जमा करती है. फैकल्टी की इंटरव्यू व योग्यता के आधार पर नियुक्ति विवि द्वारा वर्ष 11 माह के लिए बांड पेपर भर कर की जाती है. पुन: विभागाध्यक्ष/प्राचार्य की अनुशंसा पर अगले 11 माह के लिए विस्तार दिया जाता है.

Also Read: झारखंड: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले, विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत
राज्यपाल के निर्देश पर सभी कॉलेजों से विवि ने मांगी जानकारी

राज्यपाल के निर्देश के आलोक में उठाये गये बिंदुओं पर विवि प्रशासन ने संबंधित कॉलेजों व पीजी विभागों में चल रहे वोकेशनल कोर्स की रिपोर्ट मांगी है. ताकि उसे राजभवन भेजा जा सके.

विवि में मुख्य रूप से चल रहे वोकेशनल कोर्स

राज्य के विवि में बीसीए, एमसीए, बीबीए, एमबीए, आइटी, बायोटेक्नोलॉजी, सीएनडी, एफडी, मॉस कम्यूनिकेशन, फंक्शनल इंगलिश, रूरल डेवलपमेंट, ह्यूमन राइट्स, नर्सिंग, फूड प्रोसेसिंग, ब्यूटी साइंस, टीटीएम, ऑफिस मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पुरातत्व और संग्रहालय विज्ञान, योग विज्ञान, मेडिसिनल प्लांट, काउंसलिंग साइकोलॉजी, परफॉर्मिंग आर्ट, बीबीए-एलएलबी, एलएलएम, इनवायरमेंटल साइंस, भू विज्ञान, अमानत, जेमोलॉजी, फिल्म स्टडीज एंड प्रोडक्शन, साइबर सिक्यूरिटी आदि वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version