गोड्डा को छोड़ संताल परगना के अन्य जिलों में कम बारिश

राज्य के करीब सभी जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. मॉनसून के पहले 10 दिनों में पूरे झारखंड में सामान्य से करीब 22 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. पूरे राज्य में अब तक 127 मिमी के आसपास औसत बारिश होनी चाहिए थी

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2020 1:32 AM

रांची : राज्य के करीब सभी जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. मॉनसून के पहले 10 दिनों में पूरे झारखंड में सामान्य से करीब 22 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. पूरे राज्य में अब तक 127 मिमी के आसपास औसत बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में करीब 160 मिमी के आसपास बारिश हुई है.अगर प्रमंडलवार देखें, तो संताल परगना को छोड़ सभी प्रमंडलों में भी अच्छी बारिश हुई है. संताल परगना के कुछ जिलों में सामान्य से कम बारिश हो रही है. सबसे खराब स्थिति देवघर की है. देवघर जिले में सामान्य से करीब 77 फीसदी कम बारिश हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, देवघर में अब तक सिर्फ 30 मिमी बारिश हुई है. जबकि, इस अवधि तक यहां 132 मिमी से अधिक बारिश हो जानी चाहिए थी. दुमका जिले में सामान्य से करीब 15 फीसदी कम बारिश हुई है. पाकुड़ में भी अब तक करीब 90 मिमी के आसपास ही बारिश हुई है. यहां इस अवधि तक सामान्य रूप से करीब 165 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. साहेबगंज में भी सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं गोड्डा ही एक मात्र ऐसा जिला है, जहां सामान्य से 13% अधिक बारिश हुई है.

  • मॉनसून के पहले 10 दिनों में झारखंड में सामान्य से 22 प्रतिशत अधिक बारिश हुई

  • सबसे खराब स्थिति देवघर की, 77 फीसदी कम बारिश

गुमला और खूंटी में भी कम बारिश : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में गुमला और खूंटी जिला ऐसा है, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के आकड़े के मुताबिक, गुमला में सामान्य से करीब 49 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं खूंटी जिले में सामान्य से करीब 12 फीसदी कम बारिश हुई है.

post by : pritish sahay

Next Article

Exit mobile version