पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी को झामुमो डुमरी विधानसभा से लड़ा सकता है चुनाव, पार्टी के अंदर बनी सहमति

जगरनाथ महतो की पत्नी को चुनाव लड़ाने को लेकर झामुमो में सहमति भी बन गयी है. पिछले दिनों स्व महतो की पत्नी व बेटे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी.

By Prabhat Khabar | May 22, 2023 7:25 AM

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से डुमरी विधानसभा सीट पिछले डेढ़ माह से रिक्त है. अगले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी लगभग डेढ़ वर्ष का कार्यकाल बचा हुआ है. ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव में होना तय है. स्वर्गीय जगरनाथ महतो के परिवार में पत्नी बेबी देवी समेत एक बेटा अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो के अलावा चार पुत्रियां हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, झामुमो स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी को चुनाव लड़ा सकता है.

इसे लेकर पार्टी के अंदरखाने में सहमति भी बन गयी है. पिछले दिनों स्व महतो की पत्नी व बेटे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. राजनीति में युवा होने की वजह से फिलहाल जगरनाथ महतो के बेटे को कैबिनेट से दूर रखने की बात कही जा रही है, जिससे पार्टी के वरीय नेताओं की ओर से विरोध नहीं हो पाया.

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के झारखंड दौरे के बाद स्व जगरनाथ महतो की पत्नी को कैबिनेट में शामिल किया जायेगा. जिस प्रकार तत्कालीन मंत्री हाजी हुसैन के निधन के बाद उनके पुत्र हफीजुल हसन को मंत्री बनाकर चुनाव में उतारा गया था, उसी प्रकार स्वर्गीय जगरनाथ महतो के परिवार से उनकी पत्नी को मंत्री बना कर पार्टी चुनाव लड़ाने की तैयारी में है.

Next Article

Exit mobile version