Ranchi News : नशे में वाहन चलाने वाले के घर छापेमारी, कार जब्त
हिंदपीढ़ी थाना में आरोपी पर दर्ज हुआ था केस
रांची. मेन रोड में शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर हंगामा कर पुलिस के सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोपी पीसी रोड निवासी ऋषभ राज की तलाश में हिंदपीढ़ी पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आरोपी घर में नहीं मिला. पुलिस उसकी कार जब्त कर हिंदपीढ़ी थाना ले गयी है. पुलिस के अनुसार आरोपी लालपुर थाना क्षेत्र में एक बार चलाता है. उसे ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के दौरान चेंकिंग में शराब के नशे में पाया था. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में नशे की पुष्टि होने के बाद उसे जब मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. तब वह पुलिस के साथ गाली-गलौज कर ब्रेथ एनालाइजर मशीन छीनकर फेंकने के बाद भाग निकला था. मामले में उसके खिलाफ डेली मार्केट ट्रैफिक थाना प्रभारी ने 27 अप्रैल को हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज कराया था.
नामकुम स्टेशन से अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
रांची. आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत नामकुम रेलवे स्टेशन से अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनमें एक का नाम बीरेंद्र कुमार (22 वर्ष) व दूसरे का नाम पिंटू कुमार (19 वर्ष) है. बीरेंद्र पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र का जबकि पिंटू पटना जिला के नयाटोला राघोपुर का रहने वाला है. दोनों के बैग से 70 बोतल बीयर बरामद हुआ. जिसकी अनुमानित कीमत 9,800 रुपये है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रांची से शराब खरीद कर इसे अधिक कीमत पर बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
