Ranchi News : सदर अस्पताल में पहली बार मरीज का हुआ डेंटल इम्प्लांट

डॉ रवि राज ने मरीज के तीन दांत इम्प्लांट किये

By SHRAWAN KUMAR | April 23, 2025 12:53 AM

रांची. सदर अस्पताल के डेंटल डिपार्टमेंट में पहली बार मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर मरीज का सफलतापूर्वक डेंटल इम्प्लांट किया गया. डॉ रवि राज ने मरीज को तीन दांत इम्प्लांट किये. निजी डेंटल क्लिनिक में इम्प्लांट कराने पर काफी खर्च आता. इसकी कीमत 30,000 से 80,000 रुपये प्रति दांत तक हो सकती है. सदर अस्पताल के डेंटल लैब में कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. इनमें आरटीसी, डेंटल सर्जरी व कृमिक दांत से जुड़ी हर समस्या का हल आदि सुविधाएं हैं. ज्ञात हो कि सभी प्रखंड के सीएचसी और पीएचसी को भी डेंटल लैब से जोड़ा गया है. सीएचसी व पीएचसी में डेंटल डॉक्टर प्रतिनियुक्त हैं. लैब से जुड़ने के बाद प्रखंड के अस्पतालों में आनेवाले मरीजों के दांत की मापी लेकर सदर अस्पताल भेजा जायेगा. यहां से कृतिम दांत बनाकर भेजा जायेगा. वहीं, समस्या जटिल होने पर मरीज को सदर अस्पताल रेफर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है