jharkhand coronavirus infection rate : दो दिनों में 1.30% की दर से 360 नये संक्रमित मिले, आठ की मौत

झारखंड में दो दिनों में 27631 लोगों की जांच की गयी और 1.30 प्रतिशत यानी 360 नये कोरोना संक्रमित मिले

By Prabhat Khabar | November 22, 2020 9:30 AM

रांची : छठ के अवकाश के बावजूद झारखंड में दो दिनों में 27631 लोगों की जांच की गयी और 1.30 प्रतिशत यानी 360 नये कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 522 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. जबकि शुक्रवार को दो और शनिवार को छह कुल आठ लोगों की मौत हो गयी है. दो दिनों में धनबाद, जमशेदपुर,गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा व गोड्डा से एक-एक मरीज की मौत हुई है.

वहीं रांची के दो मरीजों की मौत शनिवार को हुई. राज्य में अब तक 945 मरीजों की मौत चुकी है. वहीं अब तक 107332 संक्रमित मिल चुके हैं. इनें 103957 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 2430 है.

रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार से कम : शनिवार को कुल 175 नये संक्रमित मिले हैं. जिसमें रांची से 59 मिले हैं. रांची में करीब दो महीने बाद एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार से कम 902 पर पहुंच गयी है. वहीं जमशेदपुर से 28, बोकारो से 25,देवघर से पांच, धनबाद से 23, दुमका, गढ़वा व गोड्डा से तीन-तीन, गिरिडीह, जामताड़ा, खूंटी, सिमडेगा व प. सिंहभूम से एक-एक संक्रमित मिले हैं. गुमला व पलामू से दो-दो, रामगढ़ से आठ व सरायकेला से सात नये संक्रमित मिले हैं.

333 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी :

शनिवार को राज्य भर में 333 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से 15, देवघर से आठ, धनबाद से 40, पूर्वी सिंहभूम से 38, गढ़वा से पांच, गोड्डा से दो, गुमला से आठ, खूंटी व लोहरदगा से चार-चार, पलामू व रामगढ़ से 10-10, रांची से 171 व प. सिंहभूम से सात मरीज स्वस्थ हुए हैं.

बैकलॉग में 12469 सैंपल : झारखंड में अबतक 3908277 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. जिसमें 3895808 की जांच गयी है. इस समय बैकलॉग में 12469 सैंपल है. राज्य में इस समय रिकवरी रेट 96.85 प्रतिशत हो गया है. वहीं मरीजों के दोगुना होने की दर 408.27 दिन है.

दूसरे राज्यों से छठ कर लौटनेवालों से कोरोना जांच कराने की अपील

रांची. छठ के लिए बिहार या दूसरे राज्य जानेवाले लोगों से जिला प्रशासन ने अपील किया है कि वे वापस आकर अपनी कोरोना जांच करवायें. प्रशासन को यह अंदेशा है कि बाहर से छठ करके वापस आनेवाले लोग संक्रमित हो सकते हैं. ऐसे में कोरोना का यह संक्रमण और न बढ़े. इसके लिए ऐसे लोग स्वेच्छा से अपनी जांच करा लें.

जांच में फिर से आयेगी तेजी :

राज्य सरकार को भी यह अंदेशा है कि छठ के दौरान काफी संख्या में लोग एक-दूसरे के संपर्क में आये होंगे. ऐसे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है. ऐसे में छठ के बाद एक बार फिर से कोरोना जांच की गति में तेजी लायी जायेगी. शहर में जगह-जगह कोरोना जांच कैंप लगा कर लोगों की जांच की जायेगी.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version