झारखंड में कोरोना का घट रहा है ग्राफ, 695 मिले नये संक्रमित, अब रह गये हैं सिर्फ इतने एक्टिव केस

राज्य में अबतक 82 लाख 78 हजार 972 लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें 334730 संक्रमित मिल चुके हैं और 316707 स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, कुल 4926 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कुल एक्टिव केस 13097 हैं. रांची में 3349 एक्टिव केस हैं.

By Prabhat Khabar | May 28, 2021 10:09 AM

Jharkhand Coronavirus Update रांची : राज्य में कोरोना संक्रमण का अांकड़ा लगातार घटता जा रहा है. गुरुवार को 695 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं 1778 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि 16 मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें बोकारो, गढ़वा, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा और सरायकेला के एक-एक, धनबाद के दो, पूर्वी सिंहभूम के तीन व रांची के पांच मरीजों की मौत हो गयी है. गुरुवार को 27394 लोगों के सैंपल लिये गये और 29155 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें 2.38 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं.

राज्य में अबतक 82 लाख 78 हजार 972 लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें 334730 संक्रमित मिल चुके हैं और 316707 स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, कुल 4926 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कुल एक्टिव केस 13097 हैं. रांची में 3349 एक्टिव केस हैं.

कहां कितने संक्रमित मिले :

बोकारो से 32, चतरा से 10, देवघर से 35, धनबाद से 76, दुमका से पांच, पूर्वी सिंहभूम से 67, गढ़वा से तीन, गिरिडीह से 43, गोड्डा से एक, गुमला से 40, हजारीबाग से 42, जामताड़ा से 18, खूंटी से 19, कोडरमा से 18, लातेहार से 35, लोहरदगा से 22, पलामू से 37, रामगढ़ से 42, रांची से 89, साहिबगंज से 11, सरायकेला व सिमडेगा से 19-19 व पश्चिमी सिंहभूम से 12 नये संक्रमित मिले हैं.

कहां कितने डिस्चार्ज :

बोकारो से 100, धनबाद से 169, पूर्वी सिंहभूम से 200, गुमला से 149, हजारीबाग से 137 व रांची से 275 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अन्य जिलों में भी 13 से लेकर 90 तक मरीज डिस्चार्ज किये गये हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version