LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

Vaccination In jharkhand : झारखंड में 18+ का टीकाकरण 14 मई से, जानें इस महामारी से लड़ने के लिए क्या है हेमंत सरकार का मास्टर प्लान

मुख्यमंत्री सोमवार को संताल परगना व पलामू प्रमंडल के सांसदों-विधायकों के साथ ऑनलाइन कोविड महामारी के हालात पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान सांसद-विधायकों ने मुख्यमंत्री को कई सुझाव दिये. सांसद-विधायकों का कहना था कि सरकार गांवों पर विशेष ध्यान दे. गांव में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसकी रोकथाम से लेकर टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar | May 11, 2021 6:29 AM

Coronavirus Update Jharkhand रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण 14 मई से शुरू होगा. इसके लिए सभी लोगों को जुटना होगा. उन्होंने कहा कि सभी झारखंडवासियों को निःशुल्क वैक्सीन दिलाना हमारी अगली प्राथमिकता है, जिसे हम अवश्य पूरा करेंगे. उन्होंने सभी जिलों में एक-एक कार्डियेक एंबुलेंस देने व अॉक्सीजन के लिए पीएसए लगाने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री सोमवार को संताल परगना व पलामू प्रमंडल के सांसदों-विधायकों के साथ ऑनलाइन कोविड महामारी के हालात पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान सांसद-विधायकों ने मुख्यमंत्री को कई सुझाव दिये. सांसद-विधायकों का कहना था कि सरकार गांवों पर विशेष ध्यान दे. गांव में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसकी रोकथाम से लेकर टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है.

पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण दर में आयी कमी :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोविड जांच और कोरोना से रिकवरी लगातार बढ़ रही है. पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में कमी आयी है. आइसीयू/ऑक्सीजन युक्त बेड/जेनरल बेड की संख्या में भी पिछले एक माह में काफी बढ़ोतरी की गयी है.

आरंभ में जहां 250 अॉक्सीजन बेड थे, आज 10 हजार बेड हैं. अमृत वाहिनी एेप एवं अस्पताल सर्किट के कारण अब सभी तरह के बेड समय पर मिलने से सबको राहत मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक लोगों को हुई किसी तरह की परेशानी के लिए वह क्षमाप्रार्थी हैं. आपको भरोसा दिलाना चाहूंगा कि अपने सीमित संसाधनों में हम आपको बेहतर से बेहतर सभी सुविधा अवश्य उपलब्ध करायेंगे.

जिलों में ऑक्सीजन बैंक शुरू करेंगे

सीएम ने कहा कि सभी जिलों में अॉक्सीजन बैंक शुरू किया जायेगा. सिलिंडर की व्यवस्था कर रहे हैं, ताकि अॉक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सके. सीएम ने कहा कि टेस्टिंग बढ़ाने के लिए दो बड़े कोबास मशीन लगाये जा रहे हैं, जो जून के अंत तक शुरू हो जायेगा. सीएम ने कहा कि अॉक्सीजन फ्लो मीटर की कमी पूरे देश में है.

लोग कालाबाजारी करने में लगे हैं. हमने राज्य में स्थित कंपनियों से सहयोग लिया है. इंडो डेनिस टूल रूम जमशेदपुर मे रेगुलेटर का मॉडल तैयार कर लिया है. जल्द ही राज्य में ही यह बनने लगेगा. नेजल पाइप की किल्लत की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने में लगे हैं. हफ्ते दिन में रेगुलेटर का शार्टेज पूरा कर लेंगे. सभी बड़े अस्पतालों में लिक्विड अॉक्सीजन टैंक लगाने का निर्णय लिया गया है. सभी जिलों में पीएसए प्लांट भी लगेगा.

तीसरे वेब की तैयारी, 12 को शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ बैठक

सांसद, विधायकों ने कहा : गांव में महामारी रोकने की हो तैयारी, प्रखंडों में सुविधा बढ़ायें

सीएम ने कहा : अब तक लोगों को हुई किसी तरह की परेशानी के लिए वह क्षमाप्रार्थी हैं

सीएम ने बताया : क्या है तैयारी

सभी जिलों में कार्डियेक एंबुलेंस दी जायेगी

सभी जिलों में पीएसए मशीन लगेगी

सभी जिलों में ऑक्सीजन बैंक बनाया जायेगा

इंडो डेनिस टूल रूम में

ही बनेगा ऑक्सीजन फ्लो मीटर

सभी बड़े अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लगाये जायेंगे

सांसद-विधायक के सुझाव

सर्दी-बुखार के बाद भी लोग नहीं करा रहे जांच, टेस्टिंग की सुविधा गांव में हो

झोला छाप डॉक्टर कर रहे हैं इलाज, पंचायत-प्रखंड स्तर तक पहुंचे दवा

जांच रिपोर्ट समय पर आये, गांवों में जागरूकता अभियान चले

झारखंड की सीमाओं पर सख्ती बरती जाये, गहन जांच की व्यवस्था हो

पंचायत स्तर पर कोरेंटिन सेंटर बने व प्रखंड स्तर पर ऑक्सीजन युक्त बेड

सामाजिक सुरक्षा, धान खरीद व वेतन के बकाया का भुगतान हो

इन मंत्रियों ने रखी बात :

आलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, हफीजुल हसन, स्पीकर : रबींद्रनाथ महतो

इन सांसदों ने रखी बात :

वीडी राम, सुनील सिंह, विजय हांसदा, सुनील सोरेन

इन विधायकों ने रखी बात :

स्टीफन मरांडी, लोबिन हेंब्रम, प्रदीप यादव, रणधीर सिंह, बसंत सोरेन, अमित मंडल, इरफान अंसारी, अनंत ओझा, नारायण दास, दिनेश विलियम मरांडी, शशिभूषण मेहता, रामचंद्र चंद्रवंशी, भानु प्रताप शाही, रामचंद्र सिंह, बैद्यनाथ राम, कमलेश सिंह, पुष्पा देवी़

तीसरे वेव को लेकर कल करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे वेव की बात कही जा रही है. हम कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हमारे लिए कठिन इसलिए है कि झारखंड एक पिछड़ा प्रदेश है. महामारी का यह दूसरा वेव चल रहा है. पहले वेव में हम सभी ने मिल कर एक पड़ाव पार किया था.

ठीक से खड़े भी नहीं हो पाये थे कि दूसरा वेव आ गया. अब तीसरा वेव आने की बातें सामने आ रही हैं. इसको देखते हुए वह दो दिनों बाद (12 मई) ही राज्य के सभी शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे. देश के अन्य टॉप शिशु रोग विशेषज्ञों से राय भी लेंगे कि तीसरे वेव से बच्चों को कैसे बचाया जाये.

सामान्य बुखार हो, तब भी कोरोना का इलाज करायें

सीएम ने कहा कि ये बात सही है कि राज्य में मौत हो रही है. गांव में भी हो रही है. ये जानकारी है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि आप प्रचार-प्रसार करें कि अभी वायरल सर्दी-खांसी, बुखार भी हो, तो कोरोना मानकर ही इलाज करायें. लापरवाही न बरतें.

इन विधायकों ने रखी बात :

स्टीफन मरांडी, लोबिन हेंब्रम, प्रदीप यादव, रणधीर सिंह, बसंत सोरेन, अमित मंडल, इरफान अंसारी, अनंत ओझा, नारायण दास, दिनेश विलियम मरांडी, शशिभूषण मेहता, रामचंद्र चंद्रवंशी, भानु प्रताप शाही, रामचंद्र सिंह, बैद्यनाथ राम, कमलेश सिंह, पुष्पा देवी़

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version