Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंडवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन पर क्या बोले CM हेमंत सोरेन, आंशिक LOCKDOWN कितना रहा असरदार, पढ़िए CORONA पर जीत का क्या है प्लान

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना टेस्टिंग और कोरोना से रिकवरी लगातार बढ़ रही है. पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में भी कमी आयी है. आईसीयू/ऑक्सीजन युक्त बेड/जेनरल बेड की संख्या में भी पिछले एक माह काफी बढ़ोतरी की गयी है. अमृत वाहिनी एप एवं अस्पताल सर्किट के कारण अब सभी तरह के बेड समय पर मिलने से सबको राहत मिली है. आपकी सरकार, आप की सुरक्षा के लिए हर जरूरी प्रयास कर रही है, पर इन प्रयासों में कमी के कारण आपको हुई किसी भी तरह की परेशानी के लिए क्षमाप्रार्थी हूं. उन्होंने कहा कि सभी झारखंडवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराना उनकी अगली प्राथमिकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2021 5:03 PM

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना टेस्टिंग और कोरोना से रिकवरी लगातार बढ़ रही है. पिछले 10 दिनों में संक्रमण दर में भी कमी आयी है. आईसीयू/ऑक्सीजन युक्त बेड/जेनरल बेड की संख्या में भी पिछले एक माह काफी बढ़ोतरी की गयी है. अमृत वाहिनी एप एवं अस्पताल सर्किट के कारण अब सभी तरह के बेड समय पर मिलने से सबको राहत मिली है. आपकी सरकार, आप की सुरक्षा के लिए हर जरूरी प्रयास कर रही है, पर इन प्रयासों में कमी के कारण आपको हुई किसी भी तरह की परेशानी के लिए क्षमाप्रार्थी हूं. उन्होंने कहा कि सभी झारखंडवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराना उनकी अगली प्राथमिकता है.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ऑक्सीजन एवं अन्य जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए उन्हें और सुगमता से आप तक कैसे पहुंचाया जाये. इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है. कोरोना राहत किट के जरिए हर जरूरतमंद तक सभी दवाइयां समय पर पहुंचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी सरकार, आप की सुरक्षा के लिए हर जरूरी प्रयास कर रही है, पर इन प्रयासों में कमी के कारण आपको हुई किसी भी तरह की परेशानी के लिए क्षमाप्रार्थी हूं. सभी को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराना उनकी अगली प्राथमिकता है.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड के दिशोम गुरु व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, सीएम हेमंत सोरेन ने आम लोगों से की ये अपील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपको भरोसा दिलाना चाहूंगा कि अपने सीमित संसाधनों में हम आपको बेहतर से बेहतर सभी सुविधा अवश्य उपलब्ध करायेंगे. अब सभी झारखंडवासियों को निःशुल्क वैक्सीन दिलाना हमारी अगली प्राथमिकता है, जिसे हम अवश्य पूरा करेंगे. आप सब के सहयोग से आंशिक लॉकडाउन के फायदे हम देख रहे हैं, पर आप सब से पुनः प्रार्थना है कि बिना मास्क और बिना जरूरी कार्य के अपने घरों से ना निकलें.

Also Read: साहिबगंज थानेदार रूपा तिर्की की मौत मामले में डीएसपी ने माता-पिता का लिया बयान, रांची के रातू में आक्रोशित ग्रामीणों ने एसआईटी जांच को नकारा, की ये मांग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version