अस्पाताल में रह रहे कोरोना मरीजों के परिजनों को स्वास्थ्य की जानकारी मिलेगी हर दिन, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया आदेश

उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 से प्रभावित मरीजों की अत्यधिक संख्या, उनकी मानसिक स्थिति, उनके साथ अस्पताल तक आने वाले सहयोगी तथा परिवार के सदस्यों की चिंता एवं यंत्रणा को कम करने की आवश्यकता है. इसके लिए आवश्यक है कि रोगियों के परिवारजनों के साथ आवश्यक चिकित्सा संवाद स्थापित किया जाये. इससे उनके तनाव को कम कर सामान्य स्थिति में रखा जा सकता है.

By Prabhat Khabar | May 11, 2021 11:47 AM

Coronavirus In Jharkhand, Ranchi News रांची : अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के परिजनों को अब प्रतिदिन स्वास्थ्य की जानकारी दी जायेगी. यही नहीं, उनके बैठने के लिए अस्पताल में अलग से व्यवस्था भी की जायेगी. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र भेजा है.

उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 से प्रभावित मरीजों की अत्यधिक संख्या, उनकी मानसिक स्थिति, उनके साथ अस्पताल तक आने वाले सहयोगी तथा परिवार के सदस्यों की चिंता एवं यंत्रणा को कम करने की आवश्यकता है. इसके लिए आवश्यक है कि रोगियों के परिवारजनों के साथ आवश्यक चिकित्सा संवाद स्थापित किया जाये. इससे उनके तनाव को कम कर सामान्य स्थिति में रखा जा सकता है.

स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया है निर्देश

अस्पतालों या कोविड केंद्र के बाहर रोगियों की संख्या के अनुपात में उनके परिजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो.

परिजनों के लिए पीने के पानी, बाथरूम तथा अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.

परिसर में टेलीफोन हो, ताकि परिजन संबंधित वार्ड में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से बात कर सकें.

अस्पताल में एक वरीय डॉक्टर को अधिकृत किया जाये, जो हर दिन पूर्व घोषित समय पर परिजनों को उनके मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा सकें.

सभी अस्पताल यह सुनिश्चित करेंगे कि दिन में कम से कम एक बार परिजन अपने मरीजों के साथ ऑडियो/वीडियो माध्यम से बात कर सकें.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version