स्कूल प्रबंधन व जमीनदाताओं में झड़प, तीन घायल
विरोध प्रदर्शन कर रहे जमीनदाताओं और विद्यालय परिवार के बीच झड़प
प्रतिनिधि, बुढ़मू .
आरटीसी स्कूल तुरमूली के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम शुरू होने से पहले विद्यालय परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे जमीनदाताओं और विद्यालय परिवार के बीच झड़प हो गयी. जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय पटेल और सचिव दिलेश्वर महतो घायल हो गये. वहीं जमीनदाता सरिता देवी के पैर में हल्की चोटें लगी. ठाकुरगांव पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बुढ़मू भेजा. इस संबंध में जमीनदाताओं का कहना है कि वे एक साल से विद्यालय समिति के पास अपनी मांग रखने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात को कोई नहीं सुन रहा है. प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालय में जब भी कोई कार्यक्रम होता है, ये लोग विरोध करते हैं. वार्षिक उत्सव पर वे विरोध करने लगे. जब उन्हें समझाने गये तो उनलोगों ने डंडा से वार कर दिया. जिसमें संजय पटेल और दिलेश्वर महतो घायल हो गये. मामले में दोनों पक्षों ने ठाकुरगांव थाना में आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व सांसद रामटहल चौधरी का पुतला दहन किया. गौरतलब हो कि शिवाजी बाल विद्या मंदिर के लिए छेदी महतो, बरतु महतो, धनी महतो व केतरा महतो तथा आरटीसी स्कूल तुरमूली के लिए एतवा उरांव, सोमा उरांव, चापा उरांव, सुकरा उरांव, बरती महतो व कलशनाथ महतो ने जमीन दान दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
