CBSC 10th and 12th Exam : 22 सितंबर से शुरू होगी सीबीएसइ कम्पार्टमेंट परीक्षा, जानिये क्या है गाइडलाइन और परीक्षा शेड्यूल

सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा 28 सितंबर तक चलेगी, वहीं 12वीं की परीक्षा 29 सितंबर को समाप्त होगी. परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित है.

By Prabhat Khabar | September 5, 2020 2:52 AM

रांची : सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा 28 सितंबर तक चलेगी, वहीं 12वीं की परीक्षा 29 सितंबर को समाप्त होगी. परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित है. सीबीएसइ के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ मनोहर लाल ने कहा कि अभी कितने सेंटर पर परीक्षा होगी, इसकी जानकारी नहीं आयी है. विद्यर्थियों को सेंटर आने व जाने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

यह है 10वीं का शेड्यूल

  • 22 सितंबर : सोशल साइंस

  • 23 सितंबर : पेंटिंग, साइंस, साइंस (प्रैक्टिकल), हिंदी कोर्स-ए, होम साइंस, हिंदी कोर्स-बी,

  • 25 सितंबर : मैथ स्टेंडर्ड, मैथ बेसिक

  • 26 सितंबर : इंग्लिश कम्यूनिकेशन, संस्कृत, इंग्लिश (एलएनजी एंड एलआइटी)

  • 28 सितंबर : उर्दू, पंजाबी, बंगाली, तेलगू, मराठी, मनिपुरी, मलयालम, असमी, फ्रेंच, नेपाली, लिपचा, तेलगू (तेलेंगाना), स्पेनिश, मिजो, उर्दू कोर्स-बी, हिंदुस्तानी म्यूजिक

यह है 12वीं का शेड्यूल

  • 22 सितंबर : उर्दू इलेक्टिव, इतिहास, पोलिटिकल साइंस, इकोनोमिक्स, साइक्लोजी, मैथ, फिजिक्स, बॉयोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, एकांउटेंसी, एंटरप्रेन्योरशिप, लीगल स्टडी, नेशनल कैडेट, पंजाबी, नेपाली, संस्कृत कोर, कैपिटल मार्केट ऑपरेशन, वेब एप्लीकेशन, ऑटोमोटिव, एफएमएम, टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेश, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, एफओपी, बैंकिंग, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल डिजाइन, मास मीडिया स्टडी, फैशन स्टडी, एप्लाइड मैथेमेटिक्स, हिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल, पेंटिंग, कमर्शियल आर्ट, कथक डांस़

  • 23 सितंबर : जियोग्राफी

  • 24 सितंबर : केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडी

  • 25 सितंबर : होम साइंस

  • 26 सितंबर : सोशियोलॉजी

  • 28 सितंबर : हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर

  • 29 सितंबर : इग्लिश इलेक्टिव-एन, बॉयोटेक्नोलॉजी, इंग्लिश कोर, इंफॉरमेटिक्स न्यू, कंप्यूटर साइंस, इंफॉरमेटिक्स ओल्ड, कंप्यूटर साइंस ओल्ड, इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version