Ranchi News : ताला तोड़कर नकद, जेवरात और सामान चोरी
पुंदाग ओपी क्षेत्र की घटना
रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के माता वैष्णो देवी नगर फेज-2 स्थित किराये के मकान में रहने वाले बबलू कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद और जेवरात की चोरी कर ली. मामले में पुंदाग ओपी में केस दर्ज कराया गया है. घर से नकद 25 हजार, टीवी, घड़ी और सोने की अंगूठी चोरी हुई है. बबलू कुमार के अनुसार घटना के दौरान कॉलेज में था. मकान मालिक की सूचना पर घर पहुंचा, तब कमरे में सामान बिखरे पड़े थे.
स्वास्थ्य मंत्री को बदनाम करने के आरोप में केस
रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को बदनाम करने के आरोप में न्यूज हाट नामक यू-ट्यूब चैनल के संपादक कुमार कौशलेंद्र के खिलाफ बुधवार को जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. यह केस स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अजहरूद्दीन की शिकायत पर दर्ज हुआ है. जिसमें कहा गया है कि चैनल के द्वारा एक वीडियो प्रकाशित कर स्वास्थ्य मंत्री की छवि एवं उनके विभाग की साख को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. वीडियो में हाइकोर्ट में विचाराधीन एक मामले को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है. न्यूज चैनल मूलत: बिहार से संचालित है. इसका संबंध बीजेपी है. इसके पूर्व भी चैनल कई बार झूठी खबरें प्रसारित कर चुका है. इसका उद्देश्य विशिष्ट व्यक्तियों को ब्लैकमेल करना है. ब्लैकमेलिंग असफल होने पर मनगढ़ंत कहानी तैयार कर झूठे वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित किये जाते हैं. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
