रांची में तेजी से बढ़ रहा टाइल्स, मार्बल और ग्रेनाइट का कारोबार, खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

लोग अपने ड्रीम होम को बेहतर लुक देने के लिए फ्लोर में टाइल्स, मार्बल से लेकर ग्रेनाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. घरों को देसी के साथ-साथ विदेशी मार्बल से सजाया जा रहा है. यही कारण है कि रांची में इन चीजों का कारोबार भी तेजी से बढ़ा है.

By Prabhat Khabar | January 29, 2023 12:19 PM

एक सुंदर घर तभी साकार होता है, जब घर के इंटीरियर डेकोरेशन के साथ-साथ घर का फर्श भी ऐसा हो, जिसे हर कोई निहारते रह जाये. यही कारण है कि लोग अपने ड्रीम होम को बेहतर लुक देने के लिए फ्लोर में टाइल्स, मार्बल से लेकर ग्रेनाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. घरों को देसी के साथ-साथ विदेशी मार्बल से सजाया जा रहा है. यही कारण है कि रांची में इन चीजों का कारोबार भी तेजी से बढ़ा है.

गुजरात के टाइल्स, राजस्थान के मार्बल और दक्षिण भारत से ग्रेनाइट मंगाये जा रहे

भारतीय बाजार में गुजरात के टाइल्स, राजस्थान के मार्बल और साउथ से ग्रेनाइट मंगाये जा रहे हैं. वहीं विदेशों से इटालियन मार्बल इटली, टर्की के अलावा वेस्टर्न कंट्रीज से मंगाये जाते हैं. कई लोग विशेष ऑर्डर देकर भी इंपोर्टेड मार्बल मंगवाते हैं. कई लोग इसके लिए अनुभवी प्रोफेशनल की मदद भी ले रहे हैं.

टाइल्स क्लीनर का इस्तेमाल करें

टाइल्स में लगी गंदगी को अच्छी तरह से साफ करने के लिए हमेशा किसी अच्छे टाइल्स क्लीनर का ही इस्तेमाल करें. एक बार हमेशा ध्यान रखें कि टाइल्स, मार्बल या ग्रेनाइट को साफ करने के लिए कभी भी एसिड का इस्तेमाल न करें. इससे आपका टाइल्स, मार्बल या ग्रेनाइट खराब होने के साथ इसकी खूबसूरती बिगड़ सकती है. फर्श आपका चमकता-दमकता रहे, इसका ध्यान रखें.

पसंद किये जा रहे हैं
बड़े-बड़े साइज के टाइल्स

लोग अब बड़े-बड़े साइज के टाइल्स पसंद कर रहे हैं. पहले लोग एक बाइ एक या दो बाइ दो फुट साइज के टाइल्स लगाते थे. अब पसंद बदल गयी है. यही कारण है कि राजधानी के बाजार में आठ बाइ चार फुट, 64 इंच बाइ 32 इंच साइज के टाइल्स आ गये हैं. ड्राइंग रूम में इटालियन मार्बल को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यह कॉस्टली भी होता है. वहीं, सीढ़ियों में ग्रेनाइट लगाना लोग पसंद कर रहे हैं. बाजार में ग्रेनाइट 100 से 300 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से उपलब्ध है. वहीं किचन के टॉप में ग्रेनाइट के अलावा क्वार्टज स्टोन को पसंद किया जा रहा है. यह अधिक ट्रेंड में है. जबकि, किचन फ्लोर में एंटी स्कीट टाइल्स की डिमांड है.

सिलिंडर सहित अन्य सामान को इधर-उधर खींचने के दौरान स्क्रैच न पड़े, इसके लिए इसका प्रयोग किया जा रहा है. बाजार में यह 40 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति स्क्वायर फुट बिक रहा है. सामान्य व्हाइट मार्बल 60 से 200 रुपये स्क्वायर फुट और इंपोर्टेड इटालियन मार्बल 300 से 1,000 रुपये स्क्वायर फुट में उपलब्ध है. इटालियन मार्बल में ग्रे, व्हाइट सहित अन्य कलर पसंद किये जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि फ्लोरिंग में डबल चार्ज टाइल्स फ्लोरिंग और इटालियन टाइल्स फ्लोरिंग को अधिक पसंद किया जाने लगा है. इसकी खासियत है कि स्क्रैच होने पर भी इसकी खूबसूरती नहीं बिगड़ती.

इन बातों का हमेशा ध्यान रखें

कभी भी मार्बल लगवाने से पहले ध्यान रखें कि फर्श का अच्छी तरह से समतल होना जरूरी है. फर्श ठीक से लेबल किया गया है, तो इसमें मार्बल और टाइल्स को लगाना आसान हो जाता है. समतल फर्श पर लगाये गये मार्बल में दरार पड़ने का चांस कम होता है. मार्बल ठीक तरीके से नहीं बिछाया जाता है, तो उसके नुकसान होने का खतरा अधिक होता है. यही नहीं, मार्बल खरीदते समय लापरवाही न करें. नेचुरल मार्बल स्टोन को चुनने की कोशिश करें. मार्बल अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए. अच्छी क्वालिटी के नहीं होने पर इसकी चमक जल्दी खत्म होने के साथ जल्दी दरार दिखने लगेगा. बाद में यह अच्छा नहीं दिखता है. नुकसान यह होगा कि आपको इसे बदलने के लिए फिर अधिक खर्च करना होगा.

ये टाइल्स बाजार में उपलब्ध

  • सेरामिक एवं फ्लोर टाइल्स

  • पॉलिस्ड विटरीफाइड टाइल्स

  • डिजिटल टाइल्स

  • ग्लेज्ड विटरीफाइड टाइल्स

  • एचडी डिजिटल टाइल्स

  • विटरीफाइड डीसीएच

  • डिजिटल ग्लेज्ड एवं अनग्लेज्ड विटरीफाइड फ्लोर टाइल्स

Next Article

Exit mobile version