गोस्वामी सीए दो विकेट से जीता

गोस्वामी सीए ने हटिया सीए को दो विकेट से हराया.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 10:31 PM

रांची.

आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गोस्वामी सीए ने हटिया सीए को दो विकेट से हराया. हटिया सीए ने पहले बल्लेबाजी की और 139 रन ही बना सकी. जवाब में गोस्वामी सीए ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

हटिया सीए :

139 रन (आकाश 23, आदित्य 22, अमित पांच व मनोज व रवि दो-दो विकेट).

गोस्वामी सीए :

8/142 (अमित 48, प्रशांत 32, आकाश तीन व मोहित दो विकेट).

गोस्वामी सीए ने सेंट्रल क्रिकेट अकादमी को हराया

किड्स प्रीमियर लीग अंडर-14 क्रिकेट में सोमवार को गोस्वामी क्रिकेट अकादमी ने सेंट्रल क्रिकेट अकादमी को 131 रन से हराया. अर्पित गिरी (148) के शतक से गोस्वामी क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट पर 220 रन बनाये. रेयान ने 13 रन का योगदान किया. ओम और अभ्युदय ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में सेंट्रल क्रिकेट अकादमी 89 रन ही बना सकी. सृजन ने 23 रन बनाये. अर्पित गिरी ने तीन व हर्षत ने एक विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version