शादी समारोह से लौट रहा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, किशोरी की मौत

थाना क्षेत्र के रांची-मुरी मार्ग पर बरवादाग स्थित हाराहांगा के समीप रविवार को तड़के करीब 3:30 बजे एक शादी समारोह से लौट रहा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Print | May 12, 2024 8:33 PM

अनगड़ा. थाना क्षेत्र के रांची-मुरी मार्ग पर बरवादाग स्थित हाराहांगा के समीप रविवार को तड़के करीब 3:30 बजे एक शादी समारोह से लौट रहा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि ऑटो में सवार सभी लोग हापादाग के रहनेवाले हैं. सभी सिल्ली के कुलसूद में एक सरात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. ऑटो में दब झख़ने से 15 साल की किशोरी बसंती कुमारी की मौत हो गयी. वह कस्तूरबा बालिका विद्यालय-अनगड़ा की छात्रा थी. उसने इसी वर्ष प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. वहीं घटना में छह साल का बालक मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल है. उसे जोन्हा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. अन्य घायलों में सहचरी देवी (45), सरला देवी (60), मंगला देवी (40) व बहरला देवी (30) का इलाज जोन्हा अस्पताल में किया गया. घटना की सूचना मिलने पर अनगड़ा पुलिस पहुंची व मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. बताया गया कि हापादाग के एक युवती का विवाह 10 मई को कुलसूद में था. सभी उसी शादी में सराती के तौर पर शामिल होने गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version