अमन साहू के गुर्गों से पूछताछ करने एटीएस टीम गयी रायपुर

बोकारो का रहनेवाला है रोहित स्वर्णकार, तीन अन्य आरोपी हैं राजस्थान के

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:06 AM

रांची. गैंगस्टर अमन साहू गैंग के चार बदमाशों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें बोकारो जिला का रहनेवाला रोहित स्वर्णकार के अलावा राजस्थान का मुकेश कुमार, देवेन्द्र सिंह व पप्पू सिंह उर्फ पप्सा शामिल हैं. इनके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. चारों आरोपियों से पूछताछ के लिए झारखंड एटीएस की एक टीम रांची से रविवार को रायपुर पहुंच गयी है. सोमवार को आरोपियों से पूछताछ के अलावा रायपुर पुलिस के अफसरों से भी रांची पुलिस जानकारी लेगी. रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन साहू गैंग के बदमाश रायपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद रायपुर पुलिस ने 72 घंटे का गोपनीय ऑपरेशन किया. इस दौरान तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से और एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया. रायपुर पुलिस के अनुसार रोहित स्वर्णकार ने घटना को अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सेंधवा से एक पिस्टल व एक मैगजीन लिया. फिर रोहित को पिस्टल लेकर रायपुर पहुंचने का निर्देश मयंक सिंह ने दिया. वहीं दूसरी ओर राजस्थान के पाली जिले के निवासी पप्पू सिंह को वारदात को अंजाम देने के लिए एक बाइक राइडर की व्यवस्था करने को कहा. पप्पू सिंह ने मुकेश कुमार भाट और देवेन्द्र सिंह को वारदात के वक्त बाइक राइडिंग के लिए रायपुर रवाना किया. रोहित स्वर्णकार इंदौर के सेंधवा से पिस्टल लेकर उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर ट्रेन के माध्यम से रायपुर पहुंचा. वहीं मुकेश एवं देवेन्द्र बस से रायपुर पहुंचे. प्लानिंग के मुताबिक रायपुर पुलिस के जवान आरोपियों की पहचान के लिए सादे लिबास में शहर के संभावित स्थलों पर तैनात किये गये थे. सबसे पहले रोहित स्वर्णकार को रायपुर के गंज थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. इसके पास एक पिस्टल व एक मैग्जीन बरामद किया गया. भाठगांव चौक से राजस्थान का मुकेश कुमार, देवेन्द्र सिंह व पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने बताया कि मलेशिया में बैठे मयंक सिंह के निर्देश पर वे लोग एक वारदात को अंजाम देने के लिए रायपुर पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version