Sports : झारखंड के साकेत व अफरोज सऊदी अरब रवाना

एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2025 12:46 AM

एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप रांची. छठी एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने झारखंड के साकेत मिंज एवं अफरोज अहमद देर रात सऊदी अरब रवाना हो गये. साकेत मिंज साइ के ट्रेनी हैं और अफरोज अहमद हजारीबाग निवासी हैं. यह चैंपियनशिप 15 से 18 अप्रैल तक प्रिंस नायेफ स्पोर्ट्स सीटी स्टेडियम इन दमाम, सऊदी अरब में आयोजित होगी. ट्रेनी साकेत मिंज (400 मीटर, मिडले रिले) एवं हजारीबाग के अफरोज अहमद (ऊंची कूद) में भाग लेने के लिए नयी दिल्ली से भारतीय एथलेटिक्स टीम के साथ रवाना हुए. पटना में 10 से 12 मार्च तक आयोजित 20वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में साकेत मिंज ने 400 मीटर 47.63 सेकेंड एवं अफरोज अहमद ने 2.04 मीटर ऊंची कूद कर राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीता था. इसी के आधार पर इन्हें भारतीय एथलेटिक्स टीम में शामिल किया गया. राज्य के दोनों एथलीटों को खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार, झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक समेत कई पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है