झारखंड में अलर्ट, कोरोना की दूसरी लहर की आशंका, एहतियात के साथ मनायें छठ महापर्व

jharkhand coronavirus alert : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका

By Prabhat Khabar | November 20, 2020 7:16 AM

झारखंड में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने की आशंका है, जिसे देखते हुए सभी उपायुक्तों को पहले से ही तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं. इसमें बेड, दवा, अस्पताल, पीपीइ किट और अॉक्सीजन से लेकर आइसीयू बेड तक की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा गया है.

वहीं, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने छठ पूजा की अनुमति देने के साथ कोविड-19 से निबटने के लिए निर्देश भी दिये हैं. मुख्य सचिव का निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.

सचिव ने लिखा है कि इस त्योहार और ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव द्वारा आपदा प्रबंधन की ओर से जारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करना है. यह भी लिखा है कि कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. भारत में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के केस दोबारा बढ़ने लगे हैं.

इसके मद्देनजर झारखंड में पहले से ही इस स्थिति का सामना करने की तैयारी करके रखनी है. सचिव द्वारा सभी उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में कोरोना के इलाज की पहले से ही समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 15 दिनों में एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहां कोरोना का तीसरा लहर माना जा रहा है. वहीं केरल, अांध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में भी केस बढ़ रहे हैं.

त्योहार और ठंड के मौसम को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी जिलों को सतर्क रहने का दिया निर्देश

अॉक्सीजन के साथ आइसोलेशन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें

दो माह तक कोविड संबंधी दवाओं की जरूरत की समीक्षा करें

दवाएं कम हों, तो तत्काल विभाग को इसके लिए मांग पत्र भेजें

टेस्टिंग साइट पर कोरोना जांच की सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें

स्टैंडबाइ में ज्यादा से ज्यादा बेड रखें, ताकि 24 घंटे में उपलब्ध हो

सभी जिलों को आइसीयू बेड की उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी है

पर्याप्त पीपीइ किट, ग्लव्स, मास्क व जांच किट उपलब्धता हो

दिसंबर के पहले तक लंबित सभी सिविल कार्य पूरे कर लिये जायें

कोविड केयर में पदस्थापित सभी डॉक्टर व नर्स को फिर ट्रेनिंग दें

अॉक्सीजन के लिए डी-टाइप सिलिंडर की व्यवस्था करें

मरीजों को कोविड सेंटर पहुंचाने की व्यवस्था की समीक्षा करें

आपदा प्रबंधन का आदेश

छठ घाटों पर आने वाले लोगों को मास्क पहनना जरूरी है

दो लोगों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होनी चाहिए

सार्वजनिक स्थानों खासकर नदी या तालाब में थूकने पर रोक है

छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार का स्टॉल नहीं लगाना है

घाट पर पटाखे नहीं जलेंगे, कार्यक्रम आयोजित नहीं करना है

छठ घाट पर आप क्या करें

एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाकर रखें

मास्क पहनें और पॉकेट में सैनिटाइजर रखें

छठव्रती के अलावा अन्य लोग पानी में न जायें

गर्म कपड़ा पहन कर रहें, गर्म पानी पीते रहें

घर में किसी को फ्लू है, तो व्रती को दूर रखें

सामान्य लक्षण भी दिखे तो तुरंत जांच करायें

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version