एकेडमी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

एकेडमी से कुल 48 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व अन्य सभी विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए.

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 11:32 PM

मैक्लुस्कीगंज सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में जैनेट एकेडमी का परिणाम बेहतर रहा. एकेडमी से कुल 48 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व अन्य सभी विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए. 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिखा कुमारी एकेडमी टॉपर रही. कृति कुमारी 78.8 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय, वहीं अंकित कुमार 78.6 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय टॉपर बना. एकेडमी के चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता ने रिजल्ट पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता एक टीम की है. विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है. प्रधानाचार्य रंजीत कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मैक्लुस्कीगंज. शिखा नावाडीह निवासी शिवनंदन यादव की पुत्री है. पिता पेशे से किसान सह व्यवसायी हैं और माता सरिता देवी गृहिणी हैं. शिखा को सबसे अधिक अंक एसएसटी व कंप्यूटर में 94 अंक मिला है. वहीं हिंदी में 93, अंग्रेजी में 87, गणित में 82, विज्ञान में 76 अंक प्राप्त किया है. शिखा अपनी सफलता का श्रेय जैनेट एकेडमी प्रबंधन सहित अभिभावकों को दिया है. शिखा कुमारी के शानदार प्रदर्शन से परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version