जेईई मेन में राज्य के पांच हजार से अधिक बच्चों ने पायी सफलता, उत्कर्ष माकन स्टेट टॉपर

रांची : सीबीएसइ की ओर से ली गयी जेइइ मेन – 2017 की परीक्षा में झारखंड से पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. अब तक मिली सूचना के अनुसार, राजधानी रांची से दो हजार से अधिक बच्चे परीक्षा में सफल हुए. धनबाद के उत्कर्ष माकन अखिल भारतीय स्तर पर 40 रैंक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 28, 2017 7:02 AM
रांची : सीबीएसइ की ओर से ली गयी जेइइ मेन – 2017 की परीक्षा में झारखंड से पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. अब तक मिली सूचना के अनुसार, राजधानी रांची से दो हजार से अधिक बच्चे परीक्षा में सफल हुए. धनबाद के उत्कर्ष माकन अखिल भारतीय स्तर पर 40 रैंक लाकर स्टेट टॉपर बने हैं. वहीं डीएवी विष्टुपुर जमशेदपुर के मोहित कुमार गुप्ता अखिल भारतीय स्तर पर 53वां रैंक ला कर राज्य में दूसरे स्थान पर हैं. डीपीएस रांची के अनिरुद्ध अनिल ओझा अखिल भारतीय स्तर पर 92 रैंक लाकर स्टेट में तीसरा स्थान हासिल किया. चौथे स्थान पर अभ्युदय पांडेय (144 वां) व पांचवें स्थान पर युगेश अजीत कोठारी (193 रैंक) हैं.
कटऑफ में आयी जबरदस्त गिरावट
जेइइ मेन-2017 की परीक्षा के कटऑफ में इस वर्ष जबरदस्त गिरावट आयी है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का कटअॉफ 81 रहा. जबकि ओबीसी और नन क्रिमी लेयर की श्रेणी का कटआॅफ 49 रहा. एससी का 32 और एसटी का 27 रहा. पिछले चार सालों में इस वर्ष का कटऑफ सबसे कम रहा है.
पिछले चार साल का कटआॅफ
केटेगरी 2016 2015 2014 2013
जनरल 100 105 115 113
ओबीसी 70 70 74 70
एससी 52 50 53 50
एसटी 48 44 47 45

Next Article

Exit mobile version