जेइइ में झारखंड के कई छात्रों का शानदार प्रदर्शन, टॉप 100 में कम से कम तीन छात्र

रांची : जेइइ का रिजल्ट आज घोषित हो गया. इसमें राजस्थान के उदयपुर के कल्पित विरवाल जहां ऑल इंडिया टॉपर बने, वहीं झारखंड के कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खबर लिखे जाने तक कम से कम राज्य के तीन छात्रों के बारे में ज्ञात हुआ है जो टॉप 100 में जगह बनाने में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2017 5:21 PM

रांची : जेइइ का रिजल्ट आज घोषित हो गया. इसमें राजस्थान के उदयपुर के कल्पित विरवाल जहां ऑल इंडिया टॉपर बने, वहीं झारखंड के कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खबर लिखे जाने तक कम से कम राज्य के तीन छात्रों के बारे में ज्ञात हुआ है जो टॉप 100 में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

धनबाद के उत्कर्ष माकन ने40वांस्थान प्राप्त किया है. जमेशदपुर के मोहित गुप्ता को ऑल इंडिया में 53वां रैंक मिला है, ओबीसी श्रेणी में इनका छठा रैंक है. वहीं, रांची के अनिरुद्ध ओझाको 92वां रैंक मिला है. वे डीपीएस, रांची के स्टूडेंट हैं. जमशेदपुर के ही युगेश कोठारी ने ऑल इंडिया 193 रैंक हासिल किया है.

इनके अलावा जमशेदपुर के तारुश अग्रवाल ने 377वां रैंक, साकिब हुसैन ने 470वां रैंक, रोहन आर्यन ने 497वां रैंक, राज वर्धन ने 958वां रैंक, विनय कुमार अग्रवाल ने 1529वां रैंक, श्रेयांश सेठ ने 1629वां रैंक, ऋषभ संजय ने 1633वां रैंक, चिराग अग्रवाल ने 2342वां रैंक हासिल किया है.

360 में 360 अंक लाकर राजस्थान के कल्पित बने टॉपर, रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version