जैविक खेती से उपजी फसल स्वास्थ्य के अनुकूल : राकेश

अनगड़ा. सेवा भारती द्वारा संचालित सेवाधाम गुड़ीडीह जोन्हा में किसान मेला व सेवा समर्पण दौड़ का आयोजन किया गया. मेले में आयोजित कृषि प्रदर्शनी में कृषि वैज्ञानिक डॉ नैयर अली, डॉ अरुण नाथ व डॉ वालिरिया लकड़ा ने कृषि संबंधित सलाह दी. दौड़ में करीब दो सौ लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें अव्वल प्रतिभागियों को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2017 1:19 AM

अनगड़ा. सेवा भारती द्वारा संचालित सेवाधाम गुड़ीडीह जोन्हा में किसान मेला व सेवा समर्पण दौड़ का आयोजन किया गया. मेले में आयोजित कृषि प्रदर्शनी में कृषि वैज्ञानिक डॉ नैयर अली, डॉ अरुण नाथ व डॉ वालिरिया लकड़ा ने कृषि संबंधित सलाह दी. दौड़ में करीब दो सौ लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश जैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की भरमार है.

सेवा भारती ऐसी प्रतिभाओं को उचित मंच दिलाने के कार्य में लगा हुआ है. सेवा भारती के प्रयास से निखरी कई प्रतिभाअों ने देश-विदेश में अपना नाम रोशन किया है.

उन्होंने किसानों से जैविक खाद का उपयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि जैविक खाद व खेती से उत्पन्न फसल स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है. समारोह में झारखंड सेवा भारती के अध्यक्ष ओपी केजरीवाल, सचिव रामरतन सर्राफ, जितेंद्र कुमार, उमाशंकर सिंह, प्रो एके सिंह, कंचन प्रभा, विजय रंजन, नीरा रंजन, लालचंद बेदिया, जितेंद्र मुंडा, विजय ठाकुर, गोकुल महतो, जयमाला देवी, दीनबंधु साहू सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version