कोल इंडिया की सभी कंपनियां लक्ष्य से पीछे
रांची: सितंबर माह तक कोल इंडिया की सभी कंपनियां उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही हैं. कोल इंडिया ने तय लक्ष्य का मात्र 90 फीसदी ही उत्पादन किया है. कोयला मंत्रालय ने अप्रैल से सितंबर तक 255.11 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा था. इसकी तुलना में कंपनी ने 230.06 मिलियन टन कोयले का […]
रांची: सितंबर माह तक कोल इंडिया की सभी कंपनियां उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही हैं. कोल इंडिया ने तय लक्ष्य का मात्र 90 फीसदी ही उत्पादन किया है.
कोयला मंत्रालय ने अप्रैल से सितंबर तक 255.11 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा था. इसकी तुलना में कंपनी ने 230.06 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. सितंबर में कोल इंडिया की एक भी कंपनी ने लक्ष्य से अधिक उत्पाद नहीं किया. कोल इंडिया को सितंबर में 41.51 मिलियन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था, लेकिन 35.24 मिलियन टन ही कोयले का उत्पादन हुआ. यह तय लक्ष्य का 85 फीसदी ही है. सितंबर में सबसे कम उत्पादन करने वाली तीसरी कंपनियों में सीसीएल भी शामिल हो गयी है. सितंबर माह में सीसीएल ने लक्ष्य का मात्र 76 फीसदी ही उत्पादन किया .
ग्रोथ रेट भी हुआ कम
कोल इंडिया तीन कंपनियों का ग्रोथ रेट भी पिछले साल की तुलना में कम हो गया. इसमें सीसीएल भी शामिल है. सीसीएल को ग्रोथ रेट करीब साढ़े चार फीसदी कम हुआ है, जबकि डब्ल्यूसीएल के ग्रोथ रेट में 23.8 फीसदी की कमी हुई है. इस तरह हर मामले में कंपनी लक्ष्य से पीछे है.
सितंबर तक कंपनी का लक्ष्य व उत्पादन (मिलियन टन में)
कपंनी लक्ष्य उत्पादन
इसीएल 18.98 16.05
बीसीसीएल 18.50 16.61
सीसीएल 25.15 23.64
एनसीएल 39.36 36.60
डब्ल्यूसीएल 18.24 14.00
एसइसीएल 64.53 59.27
एमसीएल 70.13 63.80
