महेश तिवारी अध्यक्ष निर्वाचित, 20 मतों से जीते

रांची: एडवोकेट्स एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट के द्विवार्षिक चुनाव की मतगणना शुक्रवार को रात आठ बजे तक चली. दूसरे दिन कार्यकारिणी के 12 सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना शुरू की गयी. ... मतगणना की समाप्ति के बाद रिटर्निग ऑफिसर वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह ने परिणाम जारी किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर महेश तिवारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 7:47 AM

रांची: एडवोकेट्स एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट के द्विवार्षिक चुनाव की मतगणना शुक्रवार को रात आठ बजे तक चली. दूसरे दिन कार्यकारिणी के 12 सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना शुरू की गयी.

मतगणना की समाप्ति के बाद रिटर्निग ऑफिसर वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह ने परिणाम जारी किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर महेश तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्हें 443 वोट मिले. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी वरीय अधिवक्ता वी शिवनाथ को 20 वोट के अंतर से पराजित किया. इसके अलावा रितू कुमार वरीय उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार सिन्हा व संजय कुमार उपाध्यक्ष, दीपक कुमार महासचिव, धीरज कुमार, राजीव आनंद, जगन्नाथ महतो संयुक्त सचिव तथा नवीन कुमार कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए.

कार्यकारिणी के 12 सदस्य भी हुए निर्वाचित
रिटर्निग ऑफिसर श्री सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी के 12 सदस्यों का भी चयन कर लिया गया है. मतगणना के बाद सीनियर वर्ग से रवि प्रकाश, मोती गोप, अशोक कुमार, गौरी शंकर, राजीव कुमार, केके मिश्र तथा जूनियर वर्ग से जयशंकर त्रिपाठी, राजेश कुमार सिंह, आशीष वर्मा, मनोज कुमार चौबे, अमित सिन्हा, अशोक पांडेय को सर्वाधिक वोट मिलने के बाद विजयी घोषित किया गया. मतदान के दौरान कुल 877 वोट पड़े थे.