दो दिनों का माओवादी बंद शुरू, दिखने लगा है असर

रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन ने 2 और 3 मई को झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा बंद की घोषणा की है जिसके मद्देनजर पुलिस चौकस है. इसका असर ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही देखा जा रहा है जहां बसों और अन्य बड़ी गाडि़यों का परिचालन बाधित है. बंद के संबंध में एक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 2, 2016 8:11 AM

रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन ने 2 और 3 मई को झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा बंद की घोषणा की है जिसके मद्देनजर पुलिस चौकस है. इसका असर ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही देखा जा रहा है जहां बसों और अन्य बड़ी गाडि़यों का परिचालन बाधित है. बंद के संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है. यह पत्र स्पेशल एरिया कमिटी के अकाश के नाम से जारी किया गया है.

इधर, गिरिडीह में नक्सलियों के द्वारा बम धमाका किया गया है हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इसकी पुष्‍टि जिले के एसपी ने की है. बताया जा रहा है कि यहां कल यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 3 घंटे मुठभेड़ चली थी. खबर है कि इलाके में पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसे निशाना बनाकर नक्सलियों ने यह धमाका आज सुबह किया.

Next Article

Exit mobile version