झारखंड राय विवि में स्वच्छता अभियान (तसवीर लाइफ में है)

झारखंड राय विवि में स्वच्छता अभियान (तसवीर लाइफ में है)रांची : झारखंड राय विवि में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. लगभग एक हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने कैंपस सहित रातू इलाके के कई क्षेत्रों की सफाई की. सड़कों पर झाड़ू लगाये. सफाई अभियान दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक चला. विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:09 PM

झारखंड राय विवि में स्वच्छता अभियान (तसवीर लाइफ में है)रांची : झारखंड राय विवि में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. लगभग एक हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने कैंपस सहित रातू इलाके के कई क्षेत्रों की सफाई की. सड़कों पर झाड़ू लगाये. सफाई अभियान दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक चला. विवि के विद्यार्थियों के इस कार्य को कमड़े के लोगों ने काफी सराहा़