सस्ती हुई रसोई गैस,कीमत 27 रुपये कम

रांची : इंडेन की प्रति सिलिंडर घरेलू गैस की दर में भारी कमी की गयी है. यह कमी एक सितंबर 2015 से ही लागू कर दी गयी है. सब्सिडी वाले घरेलू गैस की दर में जहां लगभग 27 रुपये की कमी की गयी है. वहीं बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस की कीमत में भी 28 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 2, 2015 6:07 AM
रांची : इंडेन की प्रति सिलिंडर घरेलू गैस की दर में भारी कमी की गयी है. यह कमी एक सितंबर 2015 से ही लागू कर दी गयी है. सब्सिडी वाले घरेलू गैस की दर में जहां लगभग 27 रुपये की कमी की गयी है. वहीं बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस की कीमत में भी 28 रुपये की कमी गयी है.

14.2 किलोग्राम सब्सिडी वाले घरेलू गैस की कीमत इस माह 638 रुपये 50 पैसे तय की गयी है, जबकि अगस्त माह में इसकी कीमत 665 रुपये थी.

वहीं बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस की कीमत इस माह 648 रुपये निर्धारित की गयी है. जबकि अगस्त माह में इसकी कीमत 676 रुपये थी. इंडेन के 19 किलोग्राम गैस की कीमत अब 1196 रुपये 50 पैसे होगी. जबकि अगस्त माह में इसकी कीमत 1241 रुपये थी. इसमें 44 रुपये 50 पैसे की कमी की गयी है. कंपनी ने 47.5 किलोग्राम गैस की कीमत इस माह 2986 रुपये निर्धारित की है. इधर, गैस के दर में कमी के बावजूद शहर के कई इलाके में एक सितंबर को भी अगस्त माह के दर पर ही उपभोक्ताअों को गैस उपलब्ध करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version