कल्याण समूह के मालिक सबसे धनाढ्य आभूषण विके्रता

सिंगापुर. कल्याण जूलर्स के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन देश में सबसे धनाढ्य आभूषण विके्रता हैं. उनकी निजी संपत्ति 1.3 अरब डॉलर है. धनाढ्य लोगों के बारे में जानकारी देनेवाली वेल्थ-एक्स की रिपोर्ट में यह कहा गया है. कल्याणरमन ने 100,000 डॉलर की पूंजी के साथ अपनी पहली दुकान त्रिचुर में 1993 में खोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 4:03 PM

सिंगापुर. कल्याण जूलर्स के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन देश में सबसे धनाढ्य आभूषण विके्रता हैं. उनकी निजी संपत्ति 1.3 अरब डॉलर है. धनाढ्य लोगों के बारे में जानकारी देनेवाली वेल्थ-एक्स की रिपोर्ट में यह कहा गया है. कल्याणरमन ने 100,000 डॉलर की पूंजी के साथ अपनी पहली दुकान त्रिचुर में 1993 में खोली थी और अब उनकी दुकानों की संख्या दक्षिण भारत में 32 हो गयी है और उनकी निजी संपत्ति 1.3 अरब डॉलर पहुंच गयी है. सूची में नीरव मोदी दूसरे स्थान पर हैं. उनका नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर आंका गया है. मोदी ने फायरस्टार डायमंड्स नाम से 1999 में अपनी कंपनी खोली. वर्ष 2007 में फायरस्टार डायमंड्स ने न्यू यॉर्क की सैंडबर्ग एंड सिकोरस्की का अधिग्रहण किया. सूची में तीसरे स्थान पर एक अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ एमपी अहमद हैं. अहमद ने पहला मालाबार गोल्ड एंड डायमंड शोरूम केवल 70,000 डॉलर में खोला था. सूची में जिन अन्य आभूषण विक्रेताओं को जगह मिली है, उसमें भीमा जूलर्स के बी गोविन्दन (62 करोड़ डॉलर नेटवर्थ), किरण जेम्स के वल्लभाई एस पटेल (59 करोड़ डॉलर नेटवर्थ), लक्ष्मी डायमंड्स के वसंत गजेरा (58 करोड़ डॉलर), धर्मानंदन डायमंड्स के लालजी भाई पटेल (48 करोड़ डॉलर), किरण जेम्स के बाबुभाई लखानी (47 करोड़ डॉलर), किरण जेम्स के मावजी भाई पटेल (41 करोड़ डॉलर) तथा राजेश एक्सपोर्ट्स के राजेश मेहता (31 करोड़ डॉलर नेटवर्थ) शामिल हैं.