महाराष्ट्र : नक्सलवाद से निबटने के लिए गठित होगी एकीकृत कमान

एजेंसियां, मुंबईनक्सलवाद के बढ़ते खतरे से निबटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री के तहत एक एकीकृत कमान के गठन का फैसला किया है, जो माओवादी उग्रवाद से निबटने के लिए दूसरे राज्यों द्वारा अपनाई जानेवाली मौजूदा नीतियांे एवं रणनीतियों का अध्ययन करेगी. राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

एजेंसियां, मुंबईनक्सलवाद के बढ़ते खतरे से निबटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री के तहत एक एकीकृत कमान के गठन का फैसला किया है, जो माओवादी उग्रवाद से निबटने के लिए दूसरे राज्यों द्वारा अपनाई जानेवाली मौजूदा नीतियांे एवं रणनीतियों का अध्ययन करेगी. राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य सरकार के स्तर पर एकीकरण एवं तालमेल के लिए बनायी जानेवाली समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे और इसमें गृह, वित्त, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी, राज्य एवं केंद्रीय खुफिया अधिकारी और रक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे. समिति राज्य में माओवाद से निबटने के लिए मौजूदा नीतियों और रणनीतियों का अध्ययन करेगी तथा नक्सलवाद से प्रभावित अन्य राज्यों तथा केंद्र के साथ भी समन्वय करेगी. समिति हर दो महीने में एक बार बैठक करेगी और चरमपंथी वाम विचारधारा तथा महाराष्ट्र में उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करेगी.