अब तक 127 आवेदन ही जमा हुए

चान्हो़ चान्हो प्रखंड में मंगलवार को आयी आंधी में सौ से अधिक घरों व खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा. नुकसान से लोग परेशानी में हैं. इधर, प्रभावितों की ओर से मुआवजे के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने की गति गुरुवार को भी धीमी रही़ प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:03 PM

चान्हो़ चान्हो प्रखंड में मंगलवार को आयी आंधी में सौ से अधिक घरों व खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा. नुकसान से लोग परेशानी में हैं. इधर, प्रभावितों की ओर से मुआवजे के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने की गति गुरुवार को भी धीमी रही़ प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने बताया कि गुरुवार तक अंचल कार्यालय में 127 आवेदन ही जमा हुए हैं़